Harleen Deol Viral Video: आज वीमेंस प्रीमियर लीग में मुंबई इंडियंस के सामने गुजरात जाएंट्स की टीम है. गुजरात जाएंट्स के सामने मैच जीतने के लिए 163 रनों की लक्ष्य है. मुंबई इंडियंस ने कप्तान हरमनप्रीत कौर की शानदार पारी की बदौलत 20 ओवर में 8 विकेट पर 162 रन बनाए. मुंबई इंडियंस के लिए कप्तान हरमनप्रीत कौर ने सबसे ज्यादा 30 गेंदों पर 51 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली. उन्होंने अपनी पारी में 7 चौके और 2 छक्के लगाए. बहरहाल, इस मैच का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.
सोशल मीडिया पर वायरल हुआ हरलीन देओल का थ्रो
मुंबई इंडियंस की पारी के 18वें ओवर में कप्तान हरमनप्रीत कौर के साथ हुमायरा काजी बल्लेबाजी कर रही थीं, गेंद थी अन्नाबेल सदरलैंड के हाथों में… बहरहाल, हरमनप्रीत कौर ने मिड ऑन बाउंड्री की तरफ शॉट खेला, लेकिन हरलीन देओल ने बाउंड्री से डायरेक्ट हिट मारकर बल्लेबाज को पवैलियन का रास्ता दिखा दिया. हरलीन देओल के इस थ्रो पर बल्लेबाज समेत गुजरात जाएंट्स के खिलाड़ियों को भरोसा नहीं हुआ, लेकिन हुमायरा काजी को पवैलियन होना पड़ा, क्योंकि उस वक्त हुमायरा काजी क्रीज से बाहर थीं.
BULLSEYE 🎯
A sensational direct-hit from @imharleenDeol 🔥🔥
Follow the match ▶️ https://t.co/Hr0F1X3aj4#TATAWPL | #MIvGG pic.twitter.com/hkOMKGzo0T
— Women’s Premier League (WPL) (@wplt20) March 14, 2023
गुजरात जाएंट्स को दूसरी जीत की तलाश
बहरहाल, सोशल मीडिया पर हरलीन देओल का थ्रो काफी वायरल हो रहा है. वहीं, फैंस को यह वीडियो काफी पसंद आ रहा है. इसके अलावा सोशल मीडिया यूजर्स लगातार वीडियो पर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं. बताते चलें कि वीमेंस प्रीमियर लीग में अब तक मुंबई इंडियंस की टीम ने 4 मुकाबले खेले हैं, हरमनप्रीत कौर की कप्तानी वाली टीम को सभी चारों मैच में जीत मिली है. गुजरात जाएंट्स की बात करें तो इस टीम का प्रदर्शन अब तक निराशाजनक रहा है. दरअसल, वीमेंस प्रीमियर लीग में अब तक गुजरात जाएंट्स को महज एक जीत मिली है.
ये भी पढ़ें-