brbreakingnews.com
Estimated worth
• $ 182,69 •

MCD Election 2022 AAP Is Gearing Up For Elections Monitoring Will Be Done Through War Room Ann


Delhi MCD Election 2022: आम आदमी पार्टी ने गुरुवार को एमसीडी चुनावों (MCD Election) को ध्यान में रखते हुए वॉर रूम की शुरूआत की. इस वॉर रूम के जरिये मुख्य तौर पर 10 चुनावी गतिविधियों को मॉनिटर किया जाएगा. आप नेता गोपाल राय ने वॉर रूम का उद्घाटन करते हुआ कहा कि स्टार प्रचारकों के कार्यक्रमों की मॉनिटरिंग का काम इस बार वॉर रूम के जरिये किया जाएगा. इसमें होने वाली सभी 10 गतिविधियों के हेड यहां के वॉर रूम से काम करेंगे. 

जमीनी स्तर पर 14 जिलों के मुताबिक 7 इंचार्ज बनाये गये हैं जो ग्राउंड रिपोर्ट सीधा वॉर रूम तक पहुंचाएंगे. आम आदमी पार्टी के सभी स्पीकर की लिस्ट, सभी जनसंवादों का निर्धारण, वक्ताओं की लिस्टिंग और लोगों को निमंत्रण देने की गतिविधियों को वॉर रूम से ही मॉनिटर किया जाएगा.  250 सीटों पर सफलतापूर्वक नॉमिनेशन के लिए वकीलों की एक सेंट्रल टीम भी बनाई गई है. इसके अलावा हर विधानसभा में एक-एक वकील नियुक्त किया जा रहा है. आम आदमी पार्टी सभी 10 बिंदुओं को ध्यान में रखकर एमसीडी चुनाव लड़ेगी.

क्या है आम आदमी पार्टी के 10 प्वाइंट?

  • दिल्ली भर में 13.5 हजार से ज्यादा बूथों पर आप का जनसंवाद चल रहा है. जनसंवाद का निर्धारण, वक्ताओं की लिस्टिंग, लोगों को निमंत्रण देने आदि गतिविधियों को यहां से मॉनिटर किया जाएगा.
  • चुनाव में सबसे महत्वपूर्ण चीज नॉमिनेशन होता है. नॉमिनेशन के लिए आप वकीलों की एक टीम बना रही है. सेंट्रल टीम के साथ-साथ हर विधानसभा में एक-एक वकील की नियुक्ति की जा रही है. इससे 250 सीटों पर सफलतापूर्वक नॉमिनेशन किया जा सकेगा.
  • चुनाव के लिए एक टीम बनाई जाएगी जो अलग-अलग गतिविधियों के लिए चुनाव आयोग से अनुमति लेगी. 
  • पूरे चुनाव के दौरान दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल से लेकर अलग-अलग स्टार कैंपेनर्स अलग-अलग कार्यों पर निगरानी रखेंगे.
  • सोशल मीडिया कैंपेन की मॉनिटरिंग भी इसी वॉर रूम के जरिए की जाएगी. 
  • पूरे अभियान की मॉनिटरिंग और मीडिया मॉनिटरिंग का काम इसी के जरिए होगा. 
  • नॉमिनेशन के बाद उम्मीदवारों को भी कैंपेन के अलग-अलग काम दिए जाएंगे. उनको भी वॉर रूम से ही मॉनिटर किया जाएगा कि कौन सा उम्मीदवार कितना काम कर रहा है?
  • बूथ मैनेजमेंट का काम भी वॉर रूम से किया जाएगा. नौवां, पूरे प्रदेश में जिस भी उम्मीदवार को जो भी समर्थन चाहिए, उसके लिए लॉजिस्टिक मैनेजमेंट की टीम काम करेगी.
  • काम Buzz कैंपेन का है, अलग-अलग जगहों, चौराहों, सार्वजनिक स्थानों पर buzz कैंपेन की मॉनिटरिंग भी यहीं से होगी.

गोपाल राय ने कहा कि इन दस बिंदुओं को ध्यान में रखते हुए एमसीडी चुनाव लड़ा जाएगा. जिसका सारा मॉनिटरिंग, निर्देश देने का काम इस वॉर रूम से किया जाएगा. सभी 10 कामों के हेड यहीं से काम करेंगे. इसके अलावा हर लोकसभा के अनुसार ग्राउंड पर 7 इंचार्ज बना रहे हैं. यह इंचार्ज 14 जिलों के अनुसार बना रहे हैं. हर वार्ड पर एक इंचार्ज होगा जो इस वॉर रूम से जुड़ा होगा. सभी इंचार्ज ग्राउंड रिपोर्ट सीधा वॉर रूम तक पहुंचाएंगे.

News Reels

Tamil Nadu: तमिलनाडु के मदुरै की पटाखा फैक्ट्री में हुआ जोरदार धमाका, 5 लोगों की मौत, सीएम स्टालिन ने जताया दुख



Source link

Leave a Comment