brbreakingnews.com
Estimated worth
• $ 182,69 •

Trimbakeshwar Row | महाराष्ट्र : फडणवीस द्वारा SIT गठन के बाद त्र्यंबकेश्वर मंदिर में जबरन घुसने के आरोप में 4 गिरफ्तार


nasik

Pic: Social Media

नई दिल्ली/मुंबई. महाराष्ट्र (Maharashtra) से मिल रही बड़ी खबर के अनुसार, नासिक (Nasik) के त्र्यंबकेश्वर मंदिर में जबरन घुसने के आरोप में दूसरे समुदाय के चार लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया  है। 

मामले पर राज्य की शिंदे सरकार (Shinde Goverment) ने जांच के लिए SIT का भी गठन किया है। वहीं मंदिर के ट्रस्ट द्वारा शिकायत दर्ज कराने के बाद बीते मंगलवार को अकील यूसुफ सैय्यद, सलमान अकील सैय्यद, मतिन राजू सैय्यद और सलीम बक्शु सैय्यद को गिरफ्तार कर लिया गया है।

दरअसल त्र्यंबकेश्वर मंदिर में चादर चढ़ाने की कोशिश करने वालों के खिलाफ बीते मंगलवार को ही पुलिस ने FIR दर्ज कर ली थी। वहीं इससे पहले महाराष्ट्र के डिप्टी CM देवेंद्र फडणवीस ने बीते मंगलवार को ही इस पूरे मामले में जांच के लिए एक SIT गठित करने का आदेश दिया था।

पता हो कि, इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया था। मामले पर मिली जानकारी के अनुसार, त्र्यंबकेश्वर मंदिर के सुरक्षा गार्डों ने समूह को मंदिर में इंट्री करने से रोक दिया था। वहीं इस घटना के बाद मंदिर ट्रस्ट ने पुलिस में एक शिकायत की थी।





Source link

Leave a Comment