brbreakingnews.com
Estimated worth
• $ 182,69 •

Bihar News:ड्राइवर को झपकी आने से मजिस्ट्रेट की गाड़ी दुर्घटनाग्रस्त, अधिकारी और चार पुलिसकर्मी घायल – Magistrate’s Car Accident In Darbhanga As Driver Fell Asleep, Officer And Four Policemen Injured


Magistrate's car accident in Darbhanga as driver fell asleep, officer and four policemen injured

अस्पताल में भर्ती घायल पुलिसकर्मी
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार

बिहार के दरभंगा जिले में सोमवार की देर रात करीब 11 बजे समस्तीपुर से आ रही एक कार डिलाही के पास सड़क किनारे एक पेड़ से टकराकर दुर्घटनाग्रस्त हो गई। इस हादसे की सूचना पीछे से आ रहे एक गाड़ी वाले ने 112 की टीम को दी। सूचना मिलते ही डायल 112 की टीम घटनास्थल पर पहुंची। फिर सभी घायलों को स्थानीय लोगों की मदद से निकालकर डीएमसीएच में भर्ती करवाया। घटना के वक्त गाड़ी में कुल छह लोग सवार थे।

जानकारी के मुताबिक, कार में एक मजिस्ट्रेट के साथ चार पुलिसकर्मी और ड्राइवर सवार थे। ये लोग दसवीं की कंपार्टमेंटल एग्जाम की कॉपी लेकर समस्तीपुर से दरभंगा आ रहे थे। देर रात होने के कारण ड्राइवर को झपकी आ गई और कार अनियंत्रित होकर सड़क किनारे एक पेड़ से टकराकर दुर्घटनाग्रस्त हो गई। टक्कर की तेज आवाज सुनकर स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे।

हवलदार नवीन कुमार यादव ने कहा कि सूचना मिलते ही डायल 112 की गाड़ी तुरंत मौके पर पहुंच गई। फिर पुलिस ने राहत कार्य चलाते हुए गाड़ी में फंसे घायलों को स्थानीय लोगों की मदद से बाहर निकाला। दुर्घटना के बाद गाड़ी से एक व्यक्ति किसी तरह बाहर निकलने में सफल रहा। बाकी पांच लोगों को डायल 112 की टीम ने बाहर निकाला और इलाज के लिए DMCH में भर्ती करवाया। जहां सभी घायलों का इलाज चल रहा है। घायलों में मजिस्ट्रेट सुरेंद्र कुमार, एसआई नीतू भारती, महिला सिपाही अनिता और रंजन के अलावा ड्राइवर तथा एक अन्य व्यक्ति शामिल हैं।



Source link

Leave a Comment