brbreakingnews.com
Estimated worth
• $ 182,69 •

LSG vs MI Score Live Updates: Lucknow Super Giants vs Mumbai Indians IPL 2023 Live streaming ball by ball commentary


IPL 2023, Match 63, LSG vs MI: आईपीएल 2023 में आज लखनऊ सुपर जायंट्स और मुंबई इंडियंस के बीच मुकाबला होगा. प्लेऑफ के लिहाज़ से दोनों ही टीमों के लिए यह मैच काफी महत्वपूर्ण है. लखनऊ की टीम 13 अंकों के साथ पॉइंट्स टेबल में चौथे जबकि मुंबई इंडियंस 14 अंकों के साथ तीसरे नंबर पर है.

हेड टू हेड रिकॉर्ड

लखनऊ सुपर जायंट्स और मुंबई इंडियंस के बीच में अभी तक आईपीएल में 2 बार भिड़ंत देखने को मिली है. इन दोनों ही मुकाबलों में लखनऊ की टीम ने जीत हासिल की है. इस सीजन दोनों ही टीमों की पहली बार भिड़ंत देखने को मिलेगी.

पिच रिपोर्ट

दोनों टीमों के बीच में यह मुकाबला लखनऊ के इकाना क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा. यहां की पिच पर इस सीजन अभी तक बल्लेबाजी करना काफी मुश्किल साबित हुआ है. इस कारण टॉस जीतने वाली टीम पहले बल्लेबाजी करना अधिक पसंद कर रही है. यहां पर अभी तक खेले गए 6 मैचों में 3 बार पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम ने जीत हासिल की है. इकाना में पहली पारी का औसत स्कोर 144 रनों के आसपास का देखने को मिला है.

मैच प्रिडिक्शन

इस मैच के परिणाम को लेकर बात की जाए तो अपने घरेलू मैदान पर लखनऊ टीम का पलड़ा जरूर थोड़ा भारी कहा जा सकता है. लेकिन मुंबई का पिछले कुछ मैचों में फॉर्म देखते हुए इस मैच के रोमांचक होने की पूरी उम्मीद की जा सकती है. इस मुकाबले में टॉस जीतने वाली टीम के लिए पहले बल्लेबाजी या गेंदबाजी का फैसला लेना आसान काम नहीं होने वाला है.

कब और कहां देख सकते यह मुकाबला?

लखनऊ और मुंबई के बीच में खेला जाना वाला यह मुकाबला भारतीय समयानुसार शाम 7:30 पर शुरू होगा. मैच का टीवी पर सीधा प्रसारण स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर किया जाएगा. इस मैच का ऑनलाइन स्ट्रीमिंग जियो सिनेमा एप और जियो सिनेमा ब्राउजर पर किया जाएगा.

संभावित प्लेइंग 11

लखनऊ सुपर जायंट्स – क्विंटन डी कॉक (विकेटकीपर), काइल मेयर्स, क्रुणाल पांड्या (कप्तान), प्रेरक मांकड, मार्कस स्टोइनिस, निकोलस पूरन, अमित मिश्रा, यश ठाकुर, रवि बिश्नोई, युद्धवीर सिंह चरक, आवेश खान.

मुंबई इंडियंस – रोहित शर्मा, इशान किशन, सूर्यकुमार यादव, नेहल वढेरा, विष्णु विनोद, टिम डेविड, कैमरून ग्रीन, क्रिस जॉर्डन, पीयूष चावला, जेसन बेहरनडॉर्फ, कुमार कार्तिकेय.



Source link

Leave a Comment