brbreakingnews.com
Estimated worth
• $ 182,69 •

LLC 2023 Shoaib Akhtar Made A Big Statement, Said He Likes India Very Much And His Aadhaar Card Has Also Been Made


Shoaib Akhtar: पाकिस्तान क्रिकेट टीम के पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख़्तर अक्सर अपनी बयानबाजियों की वजह से सुर्खियों में बने रहते थे. शोएब भारत और भारतीय क्रिकेट के बारे में अक्सर बातचीत करते रहते हैं. इस बार उनके एक नए बयान ने सोशल मीडिया पर तहलका मचा दिया है. शोएब ने भारत की तारीफ करते हुए कहा है कि उन्हें भारत बेहद पसंद है. वह अक्सर दिल्ली आते-जाते रहते हैं. इसके अलावा शोएब ने यहां तक कह दिया कि अब तो उनका आधार कार्ड भी बन गया है. बस, उनके इस बयान की चर्चा भारत-पाकिस्तान दोनों मुल्कों में हो रही है.

दरअसल, कतर की राजधानी दोहा में पिछले कुछ दिनों से लीजेंड्स लीग क्रिकेट टूर्नामेंट चल रहा है. इस टूर्नामेंट में तीन टीमों ने हिस्सा लिया है. इनमें इंडिया महाराजा, एशिया लॉयन्स और वर्ल्ड जायंट्स का नाम शामिल है. बीते मंगलवार को इंडिया महाराजा और एशिया लॉयन्स के बीच मैच हुआ, जिसमें इंडिया ने एशिया को 10 विकेट से हरा दिया.

गंभीर-उथप्पा के सामने शोएब ने किया एक ओवर

इस मैच में एशिया की ओर से शोएब अख़्तर भी खेल रहे थे. उन्होंने सिर्फ एक ओवर गेंदबाजी की, लेकिन गंभीर और उथप्पा ने उनके ओवर में 12 रन बटोर लिए. अख़्तर की गेंदबाजी में पहले जैसी स्पीड और धार दिखाई नहीं दी. 47 वर्षीय शोएब एक ओवर के बाद ही इतना थक गए कि उन्हें मैदान से बाहर जाना पड़ा.

इसी मैच के बाद शोएब ने भारत के बारे में बात करते हुए कहा कि भारत बहुत अच्छी जगह है. मुझे भारत बहुत पसंद है. मैं दिल्ली आता-जाता रहता हूं, मेरा तो आधार कार्ड भी बन गया है, अब कुछ बाकी रह नहीं गया है.

उन्होंने आगे कहा, “मैं चाहता हूं कि इस साल होने वाला एशिया कप पाकिस्तान में ही हो और भारत-पाकिस्तान इसका फाइनल मुकाबला खेलें. मैं भारत में खेलना काफी मिस करता हूं, भारत ने मुझे बेहद प्यार दिया है.”

यह भी पढ़ें:

IPL 2023: महिला RCB टीम के सामने विराट कोहली ने किए कई खुलासे, बताया- क्यों कप्तानी छोड़ने के लिए हुए थे मजबूर



Source link

Leave a Comment