brbreakingnews.com
Estimated worth
• $ 182,69 •

LLC 2023 Eliminator Asia Lions Vs India Maharajas Probable Playing Xi Pitch Report Live Streaming Details


India Maharajas vs Asia Lions Eliminator Match: लीजेंड्स लीग क्रिकेट 2023 का एलिमिनेटर मैच 18 फरवरी को खेला जाएगा. यह मुकाबला एशिया लायंस और इंडिया महाराजा की टीमों के बीच दोहा के वेस्ट एंड पार्क इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में होगा. दोनों ही टीमों के लिए ये करो या मरो वाला मुकाबला है. मैच जीतने वाली टीम सीधे फाइनल में पहुंचेगी. एरॉन फिंच की कप्तानी वाली वर्ल्ड जायंट्स पहले ही फाइनल में पहुंच चुकी है. एशिया लायंस और इंडिया महाराजा के मैच की विजेता टीम का मुकाबला फाइनल में एरॉन फिंच की टीम से होगा. आइए आपको इस मैच की संभावित प्लेइंग इलेवन, पिच रिपोर्ट और लाइव स्ट्रीमिंग के बारे में बताते हैं. 

बेहतर प्रदर्शन करने में नाकाम रही इंडिया महाराजा

लीजेंड लीग क्रिकेट में देखा जाए तो इंडिया महाराजा की टीम बेहतर प्रदर्शन करने में नाकाम रही. इंडिया महाराजा ने इस टूर्ना्मेंट में चार मैच खेले और सिर्फ एक मुकाबला जीत पाई. 2 अंक के साथ इंडिया महाराजा की टीम पॉइंट्स टेबल पर सबसे नीचे है. जबकि एशिया इलेवन का प्रदर्शन बढ़िया रहा. शाहिद अफरीदी की कप्तानी में एशिया इलेवन ने चार मैच खेले जिनमें 2 जीते और 2 हारे. 4 पॉइंट्स के साथ यह टीम पॉइंट्स टेबल में दूसरे नंबर पर है. 

पिच रिपोर्ट

दोहा के वेस्ट एंड पार्क इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम की पिच बल्लेबाजों के अनुकूल मानी जाती है. लेकिन यहां पर गेंदबाज भी कमाल करते हैं. टॉस जीतकर पहले फील्डिंग करने वाली टीम फायदे में रहेगी. 

वेदर रिपोर्ट

18 मार्च को दोहा शहर का तापमान 18 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. इंडिया महाराजा और एशिया लायंस के मैच वाले दिन यहां पर बारिश की भविष्यवाणी नहीं की गई है. मैच के दौरान आसमान साफ रहेगा. 

इंडिया महाराजा-एशिया लायंस की संभावित प्लेइंग इलेवन

इंडिया महाराजा की संभावित प्लेइंग XI: हरभजन सिंह (कप्तान), रॉबिन उथप्पा, मनविंदर बिसला, सुरेश रैना, यूसुफ पठान, मोहम्मद कैफ, रीतेंदर सोढी, इरफान पठान, स्टुअर्ट बिन्नी, प्रवीण तांबे, अशोक डिंडा. 

एशिया लायंस की संभावित प्लेइंग XI: शाहिद अफरीदी (कप्तान), उपल थरंगा, तिलकरत्ने दिलशान, मिसबाह उल हक, मोहम्मद हफीज, थिसारा परेरा, पारस खडगा, अब्दुल रज्जाक, अब्दुर रज्जाक, मोहम्मद आमिर, सोहैल तनवीर, इसरू उडाना.

कहां देखें लाइव मैच

इंडिया महाराज और एशिया लायंस के बीच खेले जाने वाले एलिमिनेटर मैच का लाइव प्रसारण सोनी स्पोर्ट्स नेटवर्क पर देखा जा सकता है. इसके अलावा जिन यूजर्स के पास हॉटस्टार और फैनकोड एप का सब्सक्रिप्शन है वे ऑनलाइन स्ट्रीमिंग के जरिए अपने मोबाइल फोन पर मैच का लुत्फ उठा सकते हैं. 

यह भी पढ़ें:

IPL 2023: आरसीबी फैंस के लिए बड़ी खबर, भारत को नाकों चने चबवाने वाला ऑलराउंडर टीम के साथ जुड़ा



Source link

Leave a Comment