पटना एयरपोर्ट पर समर्थकों का अभिनंदन करते लालू प्रसाद।
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री और राजद के राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव आज दिल्ली जा रहे हैं। शाम 4 बजे वह पटना एयरपोर्ट से दिल्ली की फ्लाइट में बैठेंगे। इसके बाद वह सिंगापुर जाएंगे। राजद सूत्रों की मानें तो लालू प्रसाद स्वास्थ्य कारणों से दिल्ली जा रहे हैं। इसके बाद रुटीन चेकअप के वह सिंगापुर जाएंगे। हालांकि, इस मामले में राजद या लालू परिवार की ओर से जानकारी नहीं दी गई है।
बता दें कि राजद सुप्रीमो 9 माह बाद अपने 28 अप्रैल को दिल्ली से घर लौटे थे। पटना पहुंचते ही एयरपोर्ट पर उनका भव्य स्वागत किया गया था। राजद के नेताओं और कार्यकर्ताओं ने उनके समर्थन में जमकर नारे लगाए समर्थकों ने लालू प्रसाद की गाड़ी पर फूलों की बारिश भी की। इस दौरान एयरपोर्ट पर काफी भीड़ देखी गई। किडनी ट्रांसप्लांट के बाद डॉक्टरों ने लालू प्रसाद को काफी एहतियात बरतने को कहा था। इसके बाद लालू प्रसाद काफी एहतियाद बरत कर ही लोगों से मिलते जुलते थे।
3 मई को लालू ने राबड़ी आवास पर दिया था महाभोज
राबड़ी आवास पर RJD अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव ने भोज का आयोजन किया। इसमें पार्टी के मंत्री, विधायक, विधान पार्षद, वरीय नेता और कार्यकर्ता शामिल हुए। पार्टी के नेताओं को राबड़ी आवास से फोन कर भोज के लिए आमंत्रित किया था। कहा गया था कि काफी दिन से वह अपने कार्यकर्ताओं से नहीं मिले थे। मुलाकात के बहाने पार्टी को मजबूत करने और आगामी चुनाव की तैयारी की जा रही थी।
12 मई को पहले बार घर से निकल सार्वजनिक जगह गए
किडनी ट्रांसप्लांट के बाद पटना लौट राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव पहली बार अपने घर से बाहर निकले थे। 12 मई को लालू प्रसाद राबड़ी आवास से निकल कर सीधे पटना हाईकोर्ट के पास शहीद सफदर पीर मुराद शाह रहमतुल्ला अलैह के मजार पर पहुंचे। मजार पर उन्होंने चादरपोशी की।