brbreakingnews.com
Estimated worth
• $ 182,69 •

KL Rahul Praised Rohit Sharma’s Captaincy Rohit Sharma Is So Sharp As A Leader He Knows Strength Of Each Player


KL Rahul On Rohit Sharma’s Captaincy: भारतीय स्टार बल्लेबाज़ केएल राहुल इन दिनों अपनी चोट के चलते क्रिकेट से दूर चल रहे हैं. IPL 2023 के एक मैच फील्डिंग के दौरान राहुल चोटिल हो गए थे. हालांकि उनकी सर्जरी हो गई है और अब वो तेज़ी से रिकवर कर रहे हैं. इसी बीच राहुल ने रोहित शर्मा की कप्तानी को लेकर बात की. उन्होंने रोहित की कप्तानी की जमकर तारीफ की. रोहित शर्मा मौजूदा वक़्त में टीम इंडिया की कमान संभाल रहे हैं. 

विराट कोहली के कप्तानी से हटने के बाद रोहित शर्मा को टीम इंडिया का कप्तान बनाया गया था. केएल राहुल ने यूट्यूब चैनल ‘Beer Biceps’ को दिए एक इंटरव्यू में रोहित शर्मा की कप्तानी को लेकर बात की. उन्होंने कहा, “रोहित शर्मा एक लीडर के रूप में बहुत तेज़ हैं, वह खेल से पहले बहुत होमवर्क करते हैं- हर खिलाड़ी की ताकत जानते हैं और खेल के बारे में काफी अच्छी समझ भी है.”

वहीं राहुल की इंजरी और सर्जरी के बारे में बात करें, तो राहुल ने खुद एक इंस्टाग्राम पोस्ट के ज़रिए इसकी जानकारी दी थी. उन्होंने लिखा था, “मेरी सर्जरी हो गई है, यह सफल थी. डॉक्टर्स और मेडिकल स्टाफ का यह सुनिश्चित करने के लिए एक बड़ा धन्यवाद कि मैं सहज था और सब कुछ अच्छे से हुआ. अब मैं आधिकारिक तौर पर रिकवरी की राह पर हूं. मैं अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने और मैदान पर वापसी करने के लिए प्रतिबद्ध हूं.”

आईपीएल 2023 में खेले 9 मैच 

बता दें कि केएल राहुल ने लखनऊ सुपर जायंट्स के कप्तान के रूप में आईपीएल 2023 में 9 मैच खेले, जिसमें बल्लेबाज़ी करते हुए उन्होंने 34.25 की औसत और 113.22 के स्ट्राइक रेट से 274 रन बनाए. इस दौरान उनके बल्ले से दो अर्धशतक निकले. 

गौरतलब है कि राहुल आईपीएल के साथ-साथ जून (7 जून) में खेले जाने वाले वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल से भी बाहर हो गए हैं. उनकी जगह विकेटकीपर बल्लेबाज़ ईशान किशन को भारतीय स्क्वाड का हिस्सा बनाया गया. 

 

ये भी पढ़ें…

LSG vs MI: मुंबई के खिलाफ 19वें ओवर में नवीन पर जमकर पड़े रन, गंभीर नहीं कर पाए बर्दास्त, रिएक्शन वायरल



Source link

Leave a Comment