brbreakingnews.com
Estimated worth
• $ 182,69 •

Bihar :सहरसा में B.a. की छात्रा का अपहरण, साइकिल से कोचिंग पढ़ने जा रही थी, रास्ते से उठाया; विरोध में बवाल – Kidnapping Of Ba Student In Saharsa, Relatives Create Ruckus In Protest


काजल कुमारी की फाइल फोटो।

काजल कुमारी की फाइल फोटो।
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार

सहरसा में कोचिंग जा रही B.A. की छात्रा अचानक गायब हो गई। परिजनों इसे अपहरण बता रहे हैं। उनका कहना है कि नीतीश सरकार द्वारा दी गई साइकिल उनकी बेटी कोचिंग जा रही थी। रहुआ नहर के पास से उसे अगवा कर लिया गया। बदमाशों ने उसकी साइकिल सड़क किनारे फेंक दी। इधर, लड़की की बरामदगी की मांग को लेकर लोग हंगामा करने लगे। गुस्साए लोगों ने 5 घंटे तक सड़क जाम रखा। 

लोगों को समझा-बुझाकर शांत करवाया

इधर, घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने लोगों को समझा-बुझाकर शांत करवाया। पुलिस का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है। छात्रा काजल कुमारी की तलाश में आसपास के थानों की भी मदद ली जा रही है। कुछ लोगों से पूछताछ की जा रही है। मामले में आगे की कार्रवाई की जा रही है।  

 



Source link

Leave a Comment