मुंबई : बॉलीवुड (Bollywood) एक्टर (Actor) कार्तिक आर्यन (Kartik Aaryan) के फैंस के लिए एक बड़ी गुड न्यूज सामने आई है। एक्टर एक बार फिर रूह बाबा बनकर अपनी वापसी करेंगे। जी हां, आपने सही सुना एक्टर ने फिल्म ‘भूल भुलैया 3’ का ऐलान कर दिया है। उनकी फिल्म ‘भूल भुलैया 2’ 20 मई 2022 को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। जो बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट साबित हुई थी। जिसके बाद अब मेकर्स दर्शकों का एंटरटेन करने के लिए ‘भूल भुलैया 3’ लेकर आ रहे हैं।
कार्तिक आर्यन ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो क्लिप को शेयर किया है। जिसमें वो रूह बाबा बने नजर आ रहे हैं। वीडियो में उन्हें यह कहते हुए सुना जा सकता है, “क्या लगा? कहानी खत्म हो गई दरवाजा तो बंद होता ही है ताकि एक दिन फिर से खुल सके।” उन्होंने आगे कहा, मैं सिर्फ आत्माओं से बात नहीं करता आत्मा मेरे अंदर आ भी जाती है।” इसके बाद वीडियो में डरावनी हंसी सुनी जा सकती है।
यह भी पढ़ें
कार्तिक आर्यन ने वीडियो शेयर कर लिखा, “रूह बाबा रिटर्न्स दीवाली 2024 ‘भूल भुलैया 3।” बता दें कि अगले साल दिवाली पर एक बार फिर कार्तिक आर्यन रूह बाबा बनकर धमाल मचाने आ रहे हैं। उनके इस खबर से फैंस के खुशी का ठिकाना ही नहीं है। बता दें कि फिल्म ‘भूल भूलैया 3’ का निर्देशन अनीस बाज्मी करेंगे जबकि भूषण कुमार इसे प्रोड्यूस करेंगे। ये फिल्म अगले साल 2024 में दिवाली के मौके पर रिलीज होगी।