मुंबई: कंगना रनौत बॉलीवुड में अपने बेबाक अंदाज और बिंदास बोल के लिए जानी जाती है। पिछले काफी दिनों से वो हिंदुत्व के मुद्दे पर भी काफी मुखर नजर आ रही हैं। लेकिन इस रवैये का खामियाजा अब सामने आने लगा है। कंगना ने दावा किया है कि, ‘खुलकर बोलने की वजह से उन्हें कई ब्रैंड्स के विज्ञापनों से हाथ धोना पड़ा और इस वजह से उन्हें 30 से 40 करोड़ रुपए का नुकसान भी हुआ है।’
Ha ha that pause, he became a different person after that pause … isi ko sanak kehte hain …
Hahaha interviewers often ask me the same question why do I do the things that hurt my career/ brand endorsements and only gain me enemies …
No sanki can ever answer this question… pic.twitter.com/cCUQX0KCh8— Kangana Ranaut (@KanganaTeam) May 18, 2023
कंगना के मुताबिक- ‘हिंदुत्व के लिए बोलने के अलावा नेताओं, देशद्रोही, टुकड़े-टुकड़े गैंग के खिलाफ बयान देने का नुकसान यह हुआ कि मुझे 20-25 ब्रांड के विज्ञापनों से हटा दिया गया। इससे मुझे हर साल 30 से 40 करोड़ रुपए का नुकसान होता था।’
यह भी पढ़ें
कंगना ने इंस्टाग्राम पर एलन मस्क की एक खबर शेयर की है, जिसमें एलन मस्क ने कहा है कि, ‘मैं जो चाहूंगी, कहूंगी, भले ही इसके चलते मुझे आर्थिक नुकसान ही क्यों न उठाना पड़े।’ इस स्टेटमेंट को शेयर करते हुए कंगना ने अपने ऊपर हुए आर्थिक नुकसान के बारे में बात की है।
यह भी पढ़ें
कंगना ने आगे कहा कि, ‘मैं ऐसे नुकसान की परवाह नहीं करती। मुझे जो सही लगेगा वो मैं बोलती रहूंगी। चाहे इसकी जो भी कीमत चुकानी पड़े।’