मुंबई: साउथ स्टार जूनियर एनटीआर और जाह्नवी कपूर की अपकमिंग फिल्म को नया टाइटल ‘देवरा’ के साथ इसका फर्स्ट लुक जारी कर दिया गया है। पहले इस फिल्म को ‘एनटीआर 30’ नाम दिया गया था, जिसे बदलकर ‘देवरा’ कर दिया गया है।
खतरनाक रूप में दिखेंगे एक्टर
सोशल मीडिया पर जारी फिल्म के फर्स्ट लुक में जूनियर एनटीआर काफी खतरनाक रूप में नजर आ रहे हैं। एनटीआर खून से लथपथ भाला हाथ में लिए जाते हुए नजर आ रहे हैं, वहीं उनके चेहरे पर गुस्सा साफ नजर आ रहा है। इस पोस्टर को देखने के बाद फैंस का रिएक्शन देते सामने आने लगा है। एक यूजर ने लिखा,’डर आ चुका है।’
यह भी पढ़ें
निभाएंगे दोहरी भूमिका
बता दें कि इस फिल्म में जूनियर एनटीआर के अलावा जान्हवी कपूर और सैफ अली खान भी अहम किरदार में नजर आने वाले हैं, जो कि तेलुगू फिल्मों में डेब्यू कर रहे हैं। इसके अलावा ये फिल्म हिंदी भाषा में भी रिलीज की जाएगी। सूत्रों के मुताबिक एनटीआर को फिल्म में पिता और पुत्र के रूप में दोहरी भूमिकाओं में देखा जाएगा।