JEE Mains Paper Analysis
– फोटो : अमर उजाला ग्राफिक्स
विस्तार
JEE Main 2023 Paper Analysis: देश की सबसे बड़ी इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा जेईई मेन के जनवरी सेशन की शुरुआत मंगलवार, 24 जनवरी को हो गई। परीक्षा कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट मोड में नेशनल टेस्टिंग एजेंसी द्वारा आयोजित की जा रही है। स्टूडेंट्स के फीडबैक के आधार पर यह कहा जा सकता है कि पहले दिन का पेपर सामान्य रहा।
कोटा के प्रतिष्ठित कोचिंग गुरु डॉ बृजेश माहेश्वरी ने बताया कि तीनों विषयों में से किसी भी विषय में विद्यार्थियों को किसी विशेष तरह की समस्या का सामना नहीं करना पड़ा, हालांकि कैमिस्ट्री में कुछ विद्यार्थी थोड़ा उलझे जरूर। पेपर पैटर्न में भी किसी तरह का बदलाव नजर नहीं आया। डॉ माहेश्वरी ने बताया कि 20 सवाल मल्टीपल च्वॉइस के थे, जिसमें से 2-3 एसरशन-रीजनिंग (कथन और कारण) वाले थे। 10 प्रश्न न्यूमेरिकल वैल्यू के रहे। न्यूमेरिकल वैल्यू के 10 में से पांच सवाल ही हल करने थे। कक्षा 11वीं से करीब 40 तो करीब 60 फीसदी सवाल कक्षा 12वीं के सिलेबस से पूछे गए।