brbreakingnews.com
Estimated worth
• $ 182,69 •

Kaun Banega Crorepati | जया बच्चन नहीं चाहती थी KBC होस्ट करें बिग बी, ये थी वजह..!


जया बच्चन नहीं चाहती थी KBC होस्ट करें बिग बी, ये थी वजह..!

मुंबई: 90 के दशक में अमिताभ बच्चन का फिल्मी करियर लगभग समाप्त हो चुका था। उनकी प्रोडक्शन कंपनी एबीसीएल दीवालिया हो चुकी थी और वो करोड़ों रुपए के कर्ज में डूबे हुए थे। ऐसे समय में उन्हें प्रोडक्शन कंपनी बिग सिनर्जी के मालिक ने अपने टीवी शो ‘कौन बनेगा करोड़पति’ को होस्ट करने का ऑफर दिया। ये शो ब्रिटिश शो ‘हु विल बी मिलेनियर’ का इंडियन संस्करण था। अमिताभ बच्चन इस शो का प्रपोजल स्वीकार करते इससे पहले उनकी पत्नी जया बच्चन ने इसका विरोध शुरू कर दिया। आईये जानते हैं क्या था पूरा मामला…

‘कौन बनेगा करोड़पति’ का पहला एपिसोड 3 जुलाई 2000 को आया था। इसके जरिए पहली बार अमिताभ बच्चन ने छोटे पर्दे पर कदम रखा था। इस शो ने किसी को करोड़पति बनाने से पहले ही खुद अमिताभ बच्चन को ना केवल करोड़पति बना दिया, बल्कि उनकी डूब चुके करियर में भी नई जान फूंक दी। लेकिन उनकी पत्नी जया बच्चन नहीं चाहती थीं अमिताभ इस शो को होस्ट करें।

यह भी पढ़ें

जया ने 2008 में फैशन डिजाइनर को दिए एक इंटरव्यू में बताया था, ‘अमित जी बड़े परदे के स्टार थे। मेरा ख्याल था कि छोटा पर्दा उनके कद को छोटा कर देगा। लेकिन उन्होंने मुझे गलत साबित कर दिया।’ बता दें कि ‘कौन बनेगा करोड़पति’ के अब तक 14 सीजन आ चुके हैं। ‘ऑडियंस पोल’, ’50:50′, ‘फोन अ फ्रेंड’, ‘फ्लिप द क्वेश्चन’ आदि इस क्विज शो के खास सेगमेंट हैं। इसके अलावा शो में खास गेस्ट के तौर पर कई बड़े कलाकार और हस्तियां शामिल हो चुकी हैं।





Source link

Leave a Comment