brbreakingnews.com
Estimated worth
• $ 182,69 •

Jasprit Bumrah Set To Fly For New Zealand For Back Surgery Know Here In Details


Jasprit Bumrah Surgery: भारतीय टीम के स्टार तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह लंबे समय से इंजरी से जूझ रहे हैं. बुमराह की पीठ की चोट उनका पीछा नहीं छोड़ रही है. अपनी इस चोट के कारण ही वह एशिया कप 2022 से बाहर चल रहे हैं. अब बुमराह के कमबैक के इंतजार कर रहे फैंस के लिए एक बुरी खबर सामने आ रही है. दरअसल, बुमराह के रिटर्न की आस लिए बैठे फैंस को अभी लंबा इंतजार करना पड़ सकता है. खबर निकलकर सामने आ रही है कि आगामी 2023 वनडे वर्ल्ड कप को देखते हुए बुमराह पीठ की सर्जरी करवाएंगे. इस सर्जरी के बाद उन्हें कम से कम 20-24 हफ्तों तक क्रिकेट से दूर होना पड़ेगा.

न्यूजीलैंड में सर्जरी करवाएंगे बुमराह
भारतीय टीम के स्टार पेसर जसप्रीत बुमराह भारत में होने वाले वनडे वर्ल्ड कप 2023 को मिस नहीं करना चाहते हैं. इसे देखते हुए ही बुमराह ने पीठ की सर्जरी कराने का फैसला किया है. उनकी यह सर्जरी न्यूजीलैंड में होगी. वहीं इस सर्जरी के बाद उन्हें 20-24 हफ्तों तक क्रिकेट से दूर रहना पड़ सकता है. इस सर्जरी की खबर से भारतीय टीम के लिए बड़ा झटका होगा क्योंकि सर्जरी के वजह से वह वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल और आईपीएल 2023 से बाहर रह सकते हैं.

क्रिकबज की रिपोर्ट के अनुसार जसप्रीत बुमराह अपने पीठ की इंजरी से निजात पाने के लिए न्यूजीलैंड जा सकते हैं. बुमराह के इस सर्जरी के लिए भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड और एनसीए ने एक कीवी सर्जन को इसके लिए चुना है. इस कीवी सर्जन से पहले जोफ्रा आर्चर पर काम किया था. वहीं यह सर्जन न्यूजीलैंड के स्टार तेज गेंदबाज रह चुके और वर्तमान में मुंबई इंडियंस के बॉलिंग कोच शेन बॉन्ड के साथ भी इंजरी में काम कर चुके हैं. फिलहाल बुमराह को न्यूजीलैंड भेजने की तैयारियां की जा रही है.

यह भी पढ़ें:

Cricket Story: जब मास्टर ब्लास्टर सचिन के बल्ले से शाहिद अफरीदी ने वनडे में मचाया था कोहराम, जड़ा था सबसे तेज शतक



Source link

Leave a Comment