मुंबई : बॉलीवुड (Bollywood) एक्ट्रेस (Actress) जान्हवी कपूर (Janhvi Kapoor) इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म ‘मिस्टर एंड मिसेज माही’ (Mr and Mrs Mahi) की शूटिंग में काफी बिजी चल रही हैं। वो इस फिल्म के लिए कड़ी मेहनत कर रही हैं। हाल ही में उन्होंने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर अपना एक पोस्ट शेयर किया हैं। जिसमें वो हाथ में बैट लिए मैदान में प्रैक्टिस करती नजर आ रही हैं। तस्वीर में जान्हवी कपूर हाथ में ग्लव्स पहने हुए हैं और वो अपने कंधे पर बैंडेज लगाए नजर आ रही हैं।
उन्होंने तस्वीर शेयर कर लिखा, ‘एक मिनट हो गया।’ उन्होंने अपनी फिल्म ‘मिस्टर एंड मिसेज माही’ को हैशटैग किया है। उनके इस पोस्ट पर यूजर अलग-अलग प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं। एक यूजर ने जान्हवी कपूर के इस लेटेस्ट पोस्ट को लाइक कर लिखा, ‘सॉरी विराट जान्हवी मेरी पसंदीदा क्रिकेटर है।’ तो वहीं दूसरे यूजर ने लिखा, ‘इस फिल्म का इंतजार है। जल्द ही कोई ऐलान करें।’ बता दें कि फिल्म ‘मिस्टर एंड मिसेज माही’ में जान्हवी कपूर के साथ बॉलीवुड एक्टर राजकुमार राव भी अपने मुख्य भूमिका में नजर आएंगे।
यह भी पढ़ें
बता दें कि जान्हवी कपूर हाल ही में फिल्म ‘मिली’ में नजर आईं हैं। उनकी ये फिल्म उनके प्रशंसकों को बेहद पसंद आई। मालूम हो कि जान्हवी कपूर फिल्म ‘मिस्टर एंड मिसेज माही’ के अलावा फिल्म ‘बवाल’ में भी नजर आएंगी। इस फिल्म में उनके साथ वरुण धवन भी दिखाई देंगे। इस फिल्म के काफी हिस्से की शूटिंग भी हो गई है।