श्रीनगर. जम्मू कश्मीर (Jammu Kashmir) में राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) को बड़ी सफलता मिली है। एनआईए ने यहां जैश-ए-मोहम्मद के सदस्य को गिरफ्तार किया है। जैश-ए-मोहम्मद का यह सदस्य कुपवाड़ा जिले का रहने वाला है। इसे आतंकी साजिश मामले में शामिल होने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है।
NIA ने अपने बयान में कहा, “एनआईए जैश-ए-मोहम्मद (Jaish-e-Mohammad) के एक सदस्य को गिरफ्तार किया, जिसकी पहचान कुपवाड़ा जिले के मोहम्मद उबैद मलिक (Mohd Ubaid Malik) के रूप में हुई है। जम्मू-कश्मीर में आतंकी साजिश मामले में उसकी संलिप्तता के लिए उसे गिरफ्तार किया गया है।”
NIA ने कहा, “जैश-ए-मोहम्मद के सदस्य मोहम्मद उबैद मलिक पाकिस्तान स्थित जैश-ए-मोहम्मद कमांडर के लगातार संपर्क में था। जांच से पता चला कि आरोपी पाकिस्तान स्थित कमांडर को विशेष रूप से सैनिकों और सुरक्षाबलों की आवाजाही के बारे में गुप्त जानकारी दे रहा था।”
J&K | Jaish-e-Mohammad operative Mohd Ubaid Malik was in constant touch with a Pakistan-based JeM commander. Investigations revealed that the accused was passing on secret information, especially regarding the movement of troops and security forces, to the Pakistan-based…
— ANI (@ANI) May 21, 2023