brbreakingnews.com
Estimated worth
• $ 182,69 •

Mini Bus Accident | जम्मू और कश्मीर: राजौरी में मिनी बस पलटने दो लोगों की मौत, 14 घायल


Mini Bus Accident in Rajouri

ANI Photo

राजौरी. जम्मू और कश्मीर के राजौरी में बड़ा सड़क हादसा हुआ है। जिले के केवल बुधेल इलाके में गुरुवार को एक मिनी बस पलट जाने से दो लोगों की मौत हो गई और 14 अन्य घायल हो गए। अधिकारीयों ने यह जानकारी दी।

जानकारी के मुताबिक बस बुढाल से बकोरी जा रही थी। इसी दौरान फनी त्राण गांव के पास सुबह करीब साढ़े 11 बजे बस पलट गई। जिसके बाद इलाके में अफरा तफरी मच गई है। स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को तुरंत कांडी के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, हालांकि उनमें से दो ने दम तोड़ दिया। मृतकों की पहचान केवल के शकील अहमद और कांडी निवासी बदर हुसैन के रूप में की गयी है।

एसोसिएटेड अस्पताल, राजौरी के चिकित्सा अधीक्षक डॉ. महमूद हुसैन बाजार ने कहा, “राजौरी के केवल बुधेल इलाके में आज एक मिनी बस दुर्घटना में दो लोगों की मौत हो गई और 14 अन्य घायल हो गए। बुढाल से बकोरी जा रही थी बस।”

 





Source link

Leave a Comment