जम्मू-कश्मीर: जम्मू- कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री और PDP प्रमुख महबूबा मुफ़्ती (Mehbooba Mufti) ने पूंछ जिले में स्थित मंदिर में शिवलिंग पर जलाभिषेक के बाद बयान दिया है। उन्होंने कहा कि हम लोकतांत्रिक देश में रहते हैं। पूंछ में मंदिर बना है, वे चाहते थे कि मैं मंदिर के अंदर जाकर देखूं। वहां किसी ने श्रद्धा से मेरे हाथ में पानी का लोटा दिया और आप इसपर डालिए, तो मैंने डाल दिया। अगर मैंने पानी डाल दिया तो यह मेरा मामला है इस पर बहस नहीं होनी चाहिए।
बता दें कि महबूबा मुफ्ती एक मंदिर में शिवलिंग पर जल चढ़ाया था। महबूबा मुफ्ती पूंछ जिले (Poonch district) की दौरे पर थीं और उन्होंने नवग्रह मंदिर में पूजा अर्चना की। यशपाल शर्मा की प्रतिमा पर फूल चढ़ाएं। महबूबा मुफ़्ती ने जिस नवग्रह मंदिर का दौरा किया, इसका निर्माण पीडीपी के पूर्व एमएलसी यशपाल शर्मा (Yashpal Sharma) ने करवाया था।
#WATCH हम लोकतांत्रिक देश में रहते हैं। पूंछ में मंदिर बना है,वे चाहते थे कि मैं मंदिर के अंदर जाकर देखूं। वहां किसी ने श्रद्धा से मेरे हाथ में पानी का लोटा दिया कि आप इसपर डालिए, तो मैंने डाल दिया अगर मैंने पानी डाल दिया तो यह मेरा मामला है इस पर बहस नहीं होनी चाहिए: PDP प्रमुख pic.twitter.com/oEtIt1u9Hm
— ANI_HindiNews (@AHindinews) March 16, 2023
यह भी पढ़ें
महबूबा मुफ़्ती अपने दो दिन के दौरे पर पूंछ जिले में हैं। मंदिर में जलाभिषेक करने पड़ बीजेपी ने उनपर निशाना साधा है। बीजेपी ने महबूबा मुफ़्ती के पूरा अर्चना के को सिर्फ नौटंकी बताया है। बीजेपी के प्रदेश प्रवक्ता रणवीर सिंह ने कहा कि ये पीडीपी प्रमुख की एक मात्र नौटंकी है। उन्होंने कहा कि 2008 में महबूबा मुफ्ती और उनकी पार्टी ने अमरनाथ जी श्राइन बोर्ड को भूमि आवंटन का विरोध किया था।