मुंबई: सुप्रीम कोर्ट द्वारा फिल्म ‘द केरल स्टोरी’ को बंगाल में बैन किए जाने को अवैध ठहराने के बाद भी बंगाल में इसकी राह आसान होती नजर नहीं आ रही। थियेटर मालिकों का कहना है कि उन्होंने नई फिल्मों को शेड्यूल कर रखा है। इसलिए ‘द केरल स्टोरी’ को थियेटर में लगाना संभव नहीं है। बता दें कि सुप्रीम कोर्ट ने ममता बनर्जी सरकार को बड़ा झटका देते हुए फिल्म ‘द केरल स्टोरी’ की पश्चिम बंगाल में रिलीज पर लगे बैन को हटा दिया था।
Vipul Amrutlal Shah and the whole #TheKeralaStory team gave 51 lakhs to Aarsha Vidya Samajam during today’s press conference for the victims! No more suffering in silence. #SaveOurDaughters#TheKeralaStoryDonation pic.twitter.com/1vI59tpICs
— BALA (@erbmjha) May 18, 2023
सुप्रीम कोर्ट ने कहा, ‘कानून का इस्तेमाल सार्वजनिक असहिष्णुता को बढ़ावा देने के लिए नहीं किया जा सकता है, वरना सभी फिल्मों को लेकर ऐसी ही स्थिति पैदा होगी।’ इसके साथ ही सुप्रीम कोर्ट ने यह भी कहा कि, ‘कानून-व्यवस्था कायम रखना राज्य का कर्तव्य है।’
यह भी पढ़ें
वहीं बंगाल के थिएटर मालिकों का कहना है कि इस फिल्म को रिलीज हुए दो हफ्ते हो चुके हैं। इसी बीच कई नई रिलीज होने वाली फिल्मों को शेड्यूल कर लिया गया है। ऐसे में ‘द केरल स्टोरी’ का प्रदर्शन संभव नहीं है। सूत्रों के मुताबिक फिल्म के निर्देशक सुदीप्तो सेन आज कोलकाता पहुंच रहे हैं। वो डिस्ट्रीब्युटर्स और थियेटर मालिकों से मिलकर कोई रास्ता निकालने की कोशिश करेंगे।