मुंबई: नेटफ्लिक्स की नई वेब सीरीज ‘स्कूप’ आज कल सुर्खियों में है। हंसल मेहता की इस सीरीज में पत्रकारिता के क्षेत्र में आपसी प्रतिद्वंदिता, रंजिश और राजनीति को सीरीज का आधार बनाया गया है। पूरी सीरीज अंडरवर्ल्ड बैकड्रॉप पर बनी है। इस सीरीज को क्रिटिक्स के साथ दर्शक भी काफी पसंद कर रहे हैं। इस प्रशंसा से एक्ट्रेस इशिता अरुण काफी खुश नजर आ रही हैं। ‘स्कूप’ में इशिता अपनी एक्टिंग का जलवा बिखेरती नजर आएंगी।
Get the inside #Scoop on Jagruti Pathak. Streaming on @NetflixIndia from June 2.
Created by @mrunmayeelagoo and me. Written by @mrunmayeelagoo and @mirat1983 with dialogues by @karanmukeshvyas addl screenplay by @anusinghc. Lovingly shot by @prathamdop and edited by… pic.twitter.com/qscFYln91C
— Hansal Mehta (@mehtahansal) May 23, 2023
हरमन बावेजा और करिश्मा तन्ना की मुख्य भूमिका वाली इस सीरीज में इशिता अरुण, जीशान अयूब की पत्नी का किरदार निभा रही है, जो अपने पति को सिस्टम की बुराइयों से लड़ने की प्रेरणा देती है। इशिता के मुताबिक जब उन्हें ‘स्कूप’ का ऑफर मिला तब वो ‘गुड बैड गर्ल’ नाम की एक सीरीज कर रही थी। लेकिन कोरोना महामारी के चलते ये संभव नहीं हो पा रहा था और एक दिन ऐसा आया जब वो बिना किसी तैयारी के ‘स्कूप’ के सेट पर थी।
यह भी पढ़ें
अपने किरदार को लेकर इशिता कहती हैं कि, ‘भले ही उनका कैरेक्टर सपोर्टिव हो, लेकिन उसका जीशान के किरदार की लाइफ पर बहुत असर देखने को मिलता है। वही उसे रास्ता दिखाते हुए अपने साथी के साथ अपनी कलम के जरिए खड़े होने की प्रेरणा देती है।
हंसल मेहता की ‘स्कूप’ पत्रकार जिगना वोरा की लिखी गई किताब ‘My Days In Prison’ से प्रेरणा लेकर बनाई गई है। सीरीज में करिश्मा तन्ना, मोहम्मद जीशान, प्रसन्नजीत चटर्जी,हरमन बावेजा, तनिष्ठा चटर्जी, देवेन भोजनी जैसे कलाकार भी मौजूद हैं। ये वेब सीरीज 2 जून को नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम होगी।