Delhi Capitals in Auction: IPL 2023 के लिए 23 दिसंबर को नीलामी होनी है. IPL टीमों के पास कुल 87 स्लॉट्स खाली हैं, जिनके लिए 405 खिलाड़ियों के बीच रेस होगी. IPL की सभी 10 टीमों के पास इन 87 स्लॉट्स के लिए कुल 206.5 करोड़ रुपए उपलब्ध होंगे. यहां दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) के पास 5 स्लॉट खाली हैं और उसके पर्स में कुल 19.45 करोड़ रुपए बाकी हैं.
दिल्ली की टीम में फिलहाल 26 खिलाड़ी हैं. इनमें 20 भारतीय और 6 विदेशी खिलाड़ी हैं. इन 26 खिलाड़ियों की कीमत 75.55 करोड़ रुपए है. एक टीम ज्यादा से ज्यादा 31 खिलाड़ी रख सकती है. ऐसे में दिल्ली के पास इस नीलामी में 5 खिलाड़ियों को चुनने का विकल्प होगा, जिनमें दो खिलाड़ी विदेशी हो सकते हैं.
अभी ऐसी है दिल्ली की स्क्वाड: एनरिक नॉर्किया, अक्षर पटेल, चेतन सकारिया, डेविड वार्नर, कमलेश नागरकोटी, कुलदीप यादव, ललित यादव, लुंगी एनगिडी, मिचेल मार्श, मुस्ताफिजुर रहमान, प्रवीण दुबे, पृथ्वी शॉ, रिपल पटेल, ऋषभ पंत, रोवमन पॉवेल, सरफराज खान, सयैद खलील अहमद, विक्की ओस्तवाल, यश ढुल, अमन खान (ट्रांसफर होकर आए)
दिल्ली ने इन चार खिलाड़ियों को किया था रिलीज: अश्विन हीब्बार, केएस भरत, मंदीप सिंह, टिम सिफर्ट.
News Reels
पिछली बार प्लेऑफ में नहीं पहुंच पाई थी दिल्ली कैपिटल्स
ऋषभ पंत दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान हैं. उनकी टीम पिछली बार प्लेऑफ में पहुंचने से बेहद करीब से चूक गई थी. टीन ने 14 में से 7 मैच जीते थे और इतने मैचों में ही उसे हार का सामना करना पड़ा था. वह पांचवें स्थान पर रही थी.
यह भी पढ़ें…