IPL WPL 2023 Schedule: इंडियन प्रीमियर लीग 2023 और वीमेन्स प्रीमियर लीग के पहले सीजन के लिए जल्द ही तारीखों का ऐलान हो सकता है. वीमेन्स प्रीमियर लीग के पहले सीजन का आयोजन 4 मार्च से किया जा सकता है. जबकि आईपीएल 2023 का 31 मार्च से आयोजन हो सकता है. महिला आईपीएल के पहले सीजन के लिए हाल ही में पांच टीमों को चुना गया है. इसमें अहमदाबाद की टीम को अडानी ग्रुप में खरीदा है. जबकि रॉयल चैलेंजर्स ग्रुप ने बैंगलोर की महिला टीम को भी खरीद लिया है.
वीमेन्स प्रीमियर लीग के पहले सीजन को लेकर फैंस काफी उत्साहित हैं. क्रिकइंफो की एक खबर के मुताबिक इसका आयोजन 4 मार्च से किया जा सकता है और यह 24 मार्च तक खेला जाएगा. इसके बाद आईपीएल 2023 का आयोजन किया जा सकता है. रिपोर्ट के मुताबिक आईपीएल 2023 31 मार्च से 28 अप्रैल तक खेला जा सकता है. इस टूर्नामेंट की तारीख का अभी तक आधिकारिक ऐलान नहीं हुआ है. लेकिन जल्द ही इसकी घोषणा की जा सकती है.
अपडेट जारी है…
यह भी पढ़ें : KL Rahul Athiya Shetty: राहुल-अथिया को शादी में मिले करोड़ों रुपये के तोहफे, कोहली ने गिफ्ट की कार तो धोनी ने दी बाइक