Chennai Super Kings: ऑस्ट्रेलिया के पूर्व ऑलराउंडर खिलाड़ी शेन वॉट्सन ने चेन्नई सुपर किंग्स के साथ बिताए हुए अपने कुछ खास पलों को याद किया है। उन्होंने सीएसके के साथ अपनी यादों का जिक्र करते हुए बताया कि कैसे महेंद्र सिंह धोनी एक बार इमोशनल भी हो गए थे। शेन वॉट्सन ने बताया कि धोनी के लिए चेन्नई सुपर किंग्स का काफी महत्व है। 2018 में जब दो साल के बैन के बाद चेन्नई सुपर किंग्स की वापसी हुई थी और सभी टीम दोबारा साथ आई थी, तो महेंद सिंह धोनी की आंखों में भी आंसू आ गए थे।
हिंदूस्तान टाइम्स के मुताबिक शेन वॉट्सन और हरभजन सिंह, दोनों 2018 में चेन्नई सुपर किंग्स का हिस्सा थे और उन दोनों ने उस साल चेन्नई की वापसी के बारे में बात करते हुए धोनी के इमोशनल मूमेंट को याद किया. शेन वॉट्सन ने बताया कि, “2018 में जब पहली बार टीम एक साथ मिली और टीम का फंक्शन हुआ तो धोनी पहली बार उठे और बोलना शुरू किया, लेकिन फिर कुछ देर बाद वह इमोशनल हो गए.”
वॉट्सन ने सीएसके बारे में किए कई खुलासे
वॉट्सन ने आगे कहा कि, “इससे आप समझ सकते हैं कि धोनी के लिए सीएसके का वापस एकसाथ आना कितना मयाने रखता था। 2018 का आईपीएल सीजन चेन्नई ने जीता था।” वॉट्सन ने खुलासा किया कि “जब पहले मैच में मुंबई के खिलाफ ड्वेन ब्रेवो ने एक शानदार पारी खेलकर मैच जिताया तो पूरी टीम में एक अलग विश्वास जग गया। हमें लगा कि, हमें टीम मिल गई है, हमारे पास अच्छे खिलाड़ी है और हमने अच्छा प्रदर्शन किया है.”
उन्होंने बताया कि धोनी और फ्लेमिंग ने टीम में ऐसा माहौल बनाया था कि, “आप सिर्फ जाओ, खेले और मजे करो. हमने कभी परिणामों के बारे में बात नहीं की, हम सिर्फ इंजॉव करते थे. हमारे पास बहुत सारे खिलाड़ी और उनके परिवार भी थे। मेरे लिए वह एक खास वक्त था.”