Joe Root Viral Video: सोशल मीडिया पर राजस्थान रॉयल्स के खिलाड़ी जो रूट का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो में जो रूट अपनी पसंद और नापसंद के अलावा कई मजेदार बातें कर रहे हैं. बहरहाल, इस वीडियो के शुरूआत में जब जो रूट से पूछा गया कि वह अपने फोन में किस एप का इस्तेमाल किए बगैर नहीं रह पाएंगे, तो उन्होंने कहा कि वॉट्सअप्प और इंस्टाग्राम के बिना वह नहीं रह सकते. इसके बाद इंग्लैंड टीम के पूर्व कप्तान से सवाल किया गया कि वह सिक्स पैक बनाना चाहेंगे या फिर क्रिकेट में 6 गेंदों पर 6 छक्के लगाना चाहेंगे?
जो रूट ने मजेदार सवालों के दिए जवाब…
तो इस सवाल के जवाब में जो रूट ने कहा कि मैं सिक्स पैक के बजाय क्रिकेट में 6 गेंदों पर 6 छक्के लगाना चाहूंगा. उन्होंने कहा कि हर क्रिकेटर का सपना होता है कि वह क्रिकेट में 6 गेंदों पर 6 छक्के लगाए. इसके बाद जो रूट से पूछा गया कि वह अपनी फैमली के लिए खाना बनाने के लिए किस क्रिकेटर का चुनाव करेंगे? जो रूट ने कहा कि वह खुद खाना बनाना चाहेंगे. जो रूट से चौथा सवाल किया गया कि वह किस एथलीट को क्रिकेट खेलते देखना चाहेंगे?
Player with the best dance moves in the #RR squad 🕺
3 sportspersons he wished played cricket 🏏
Message for @rajasthanroyals fans 🤗It’s time for a Lightening round ft. Joe Root ⚡️⚡️#TATAIPL | #PBKSvRR | @root66 pic.twitter.com/Y509M3oadG
— IndianPremierLeague (@IPL) May 19, 2023
किस एथलीट को क्रिकेट खेलते देखना चाहते हैं जो रूट…
इस सवाल के जवाब में जो रूट ने कहा कि वह टेनिस स्टार सेरेना विलियम्स और रोजर फेडरर को क्रिकेट खेलते देखना चाहेंगे. जो रूट से अगला सवाल किया गया कि राजस्थान रॉयल्स की टीम सबसे बेहतर डांसर कौन हैं? इसके जवाब में जो रूट ने कहा कि राजस्थान रॉयल्स टीम के सबसे अच्छे डांसर वह खुद हैं. साथ ही उन्होंने कहा कि मैं चाहूंगा कि युजवेन्द्र चहल मेरे डांस पार्टनर हो… जब जो रूट से पूछा गया कि राजस्थान रॉयल्स के किस खिलाड़ी के साथ वह प्रेंक करना चाहेंगे, तो जो रूट ने कहा कि वह रवि अश्विन के साथ प्रेंक करना पसंद करेंगे. साथ ही जो रूट ने कहा कि अगर 100 मीटर रेस हुआ तो संजू सैमसन बाजी मार लेंगे, क्योंकि वह मेरे और युजवेन्द्र चहल से तेज दौड़ते हैं.
ये भी पढ़ें-