RCB vs GT Playing XI: आईपीएल 2023 का 70वां यानी आखिरी लीग मैच रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और गुजरात टाइटंस के बीच खेला जा रहा है. इस मैच में गुजरात ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाज़ी करने का फैसला किया है. दोनों के बीच यह मुकाबला बैंगलोर के एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेला जा रहा है. यह इस सीज़न दोनों के बीच पहली भिड़ंत है. इससे पहले आईपीएल 2022 यानी पिछले सीज़न में खेले गए आखिरी मैच में RCB ने 8 विकेट से जीत अपने नाम की थी. वहीं इस मैच में आरसीबी की प्लेइंग इलेवन में बदलाव देखने को मिले हैं.
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की प्लेइंग इलेवन- विराट कोहली ( कप्तान), फाफ डु प्लेसिस (कप्तान), माइकल ब्रेसवेल, ग्लेन मैक्सवेल, महिपाल लोमरोर, अनुज रावत, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), हर्षल पटेल, वेन पार्नेल, मोहम्मद सिराज, विजयकुमार वैशक.
गुजरात टाइटंस की प्लेइंग इलेवन- हार्दिक पांड्या (कप्तान), शुभमन गिल, रिद्धिमान साहा (विकेटकीपर), दासुन शनाका, डेविड मिलर, राहुल तेवतिया, राशिद खान, मोहित शर्मा, नूर अहमद, मोहम्मद शमी, यश दयाल.
खबर में अपडेट जारी है….