SRH vs RCB, Indian Premier League 2023: विराट कोहली बल्ले से आखिरकार साल आईपीएल में साल 2019 के सीजन के बाद अगली शतकीय पारी इस सीजन को देखने को मिली. सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ 18 मई को खेले गए मुकाबले में विराट कोहली ने 62 गेंदों में अपना छठा आईपीएल शतक पूरा किया. इसी के साथ अब कोहली ने आईपीएल में सर्वाधिक शतक लगाने के मामले में क्रिस गेल के रिकॉर्ड की बराबरी कर ली है.
सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ मुकाबले में विराट कोहली ने पहली ही गेंद से अपने इरादों को जता दिया था. कोहली ने जब इस मुकाबले में छक्का लगाते हुए अपना शतक पूरा किया तो उस समय उनके साथ बल्लेबाजी कर रहे आरसीबी कप्तान फाफ डू प्लेसिस सहित आरसीबी डगआउट में मौजूद सभी खिलाड़ियों ने झुककर उनकी पारी की सराहना की.
6th IPL Century For #ViratKohli𓃵
Moment will be remembered in my life forever……kinguuuuuuuuu😭❤🙏 pic.twitter.com/NXGQyzrbfJ
— Kishore Chowdary (@KishorePKVK) May 18, 2023
कोहली का शतक पूरा होते ही हैदराबाद के राजीव गांधी अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम में मौजूद सभी फैंस भी काफी खुश दिखाई दिए. आरसीबी के लिए इस प्लेऑफ की रेस में बने रहने के लिए इस मैच में जीत हासिल करना बेहद जरूरी था. कोहली की पारी के दम पर बैंगलोर ने ना सिर्फ 8 विकेट से जीत दर्ज की बल्कि पॉइंट्स टेबल में भी अब 14 अंकों के साथ चौथा स्थान हासिल कर लिया है.
विराट कोहली और फाफ डू प्लेसिस ने अपने नाम किया यह रिकॉर्ड
आईपीएल के 16वें सीजन में अभी तक रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के लिए बल्लेबाजी में विराट कोहली और फाफ डू प्लेसिस की जोड़ी ने काफी अहम भूमिका निभाई है. सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ मुकाबले में भी दोनों ने पहले विकेट के लिए 172 रनों की साझेदारी करने के साथ मैच को एकतरफा करने में अहम भूमिका अदा की थी. इस सीजन कोहली और डू प्लेसिस अभी तक पहले विकेट के लिए कुल 872 रन जोड़ चुके हैं.
फाफ डू प्लेसिस और विराट कोहली की ओपनिंग जोड़ी ने अब जॉनी बेयरस्टो और डेविड वॉर्नर की ओपनिंग जोड़ी द्वारा एक सीजन में सर्वाधिक रन बनाने के रिकॉर्ड को पीछे छोड़ दिया है. वॉर्नर और बेयरस्टो ने साल 2019 के सीजन में ओपनिंग जोड़ी के तौर पर कुल 791 रन बनाए थे.
यह भी पढ़ें…
IPL 2023: KKR के खिलाफ मोहन बागान की जर्सी में क्यों नजर आएगी लखनऊ की टीम? जानिए वजह