brbreakingnews.com
Estimated worth
• $ 182,69 •

IPL 2023 LSG Vs MI After Wining The Match Lucknow’s Mohsin Khan Said His Father Discharged From The ICU Yesterday


Mohsin Khan’s Reaction: आईपीएल 2023 का 63वां लीग मैच मुंबई इंडियंस और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच खेला गया. घरेलू मैदान पर खेले गए इस मैच में लखनऊ ने 5 रनों से जीत अपने नाम की. टीम को यह जीत दिलाने में तेज़ गेंदबाज़ मोहसिन खान का बड़ा हाथ रहा, जिन्होंने आखिरी ओवर में मुंबई इंडियंस के स्टार बल्लेबाज़ टिम डेविड और कैमरून ग्रीन के सामने 11 रन डिफेंड किए. मैच के बाद मोहसिन खान ने अपना दर्द बयां करते हुए कहा कि एक दिन पहले ही उनके पिता ICU से बाहर आए थे.

मैच में पहले बल्लेबाज़ी करने उतरी लखनऊ की टीम ने 20 ओवर में 3 विकेट पर 177 रन बोर्ड पर लगाए. टीम की ओर से मार्कस स्टोइनिस ने 89 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली. रनों का पीछा करने उतरी मुंबई इंडियंस 20 ओवर में 5 विकेट पर 172 रनों तक ही पहुंच सकी. 

मोहसिन खान ने मैच के बाद कहा, “प्लान यही था कि जो मैंने अभ्यास में किया है, उसे अमल लाऊं और मैं लाया. यहां तक कि क्रुणाल भी मुझसे बात कर रहे थे और मैंने उन्हें भी यही बताया. रन-अप वही है, आखिरी ओवर में इसे नहीं बदला. मैं अपने आपको शांत करने की कोशिश कर रहा था, स्कोर बोर्ड की ओर नहीं देखा और अच्छी 6 गेंदें डालीं. चूंकि विकेट पकड़ रहा था, इसलिए मैंने धीमी गेंद की कोशिश की, लेकिन मैंने उनमें से दो गेंदें फेंकी और फिर यॉर्कर के लिए गया और यह रिवर्स भी हो रहा था.”

मुश्किल वक़्त रहा, ICU में थे पिता

मोहसिन खान ने आगे कहा, “मुश्किल वक़्त रहा क्योंकि मैं चोटिल था, एक साल बाद खेल रहा हूं. मेरे पिता कल ही ICU से बाहर आए हैं और वह पिछले 10 दिनों से अस्पताल में थे और मैंने उनके लिए ही यह किया है, वो देख रहे होंगे. मैं टीम और स्पोर्ट स्टाफ, गौतम (गंभीर) सर, विजय (दहिया) सर का आभारी हूं कि उन्होंने मुझे इस मैच में खिलाया. हालांकि मैंने पिछले मैच में अच्छा प्रदर्शन नहीं किया था.” बता दें कि मोहसिन खान ने मैच में 3 ओवरों में 26 रन देकर एक विकेट अपने नाम किया था. 

 

ये भी पढ़ें…

IPL 2023 Points Table: मुंबई को हराकर टॉप-3 में पहुंची लखनऊ, बेहद रोमांचक हुई प्लेऑफ की रेस



Source link

Leave a Comment