LSG vs KKR: आईपीएल 2023 के 68वें लीग मैच कोलकाता नाइट राइडर्स और लखनऊ सुपर जायंट्स की टीमें आमने-सामने थीं. इस बेहद रोमांचक मैच में लखनऊ ने 1 रन से जीत अपने नाम की. इस जीत के साथ लखनऊ ने प्लेऑफ का टिकट भी कटा लिया है. लखनऊ प्लेऑफ मे क्वालिफाई करने वाले तीसरी टीम बन गई. वहीं इस मैच में केकेआर की ओर से कई गलतियां देखने को मिली, जिसक चलते टीम ने मैच गंवा दिया. हम आपको ऐसी पांच बड़ी गलतियां बताएंगे.
- केकेआर को नहीं हो सकी दूसरी साझेदारी- 177 रनों का पीछा करने उतरी केकेआर की टीम पहले विकेट के अलावा कोई भी अच्छी साझेदारी नहीं कर पाई. पहले विकेट के लिए जेसन रॉय और वेंकटेश अय्यर ने 35 गेंदों में 61 रन जोड़े थे.
- लगातार गंवाए विकेट- 61 रनों पर पहला विकेट गिरने के बाद 120 रनों पर केकेआर की आधी टीम पवेलियन लौट गई थी. टीम अधिक्तर बल्लेबाज़ सस्ते में आउट हुए. कुल चार बल्लेबाज़ दहाई का आंकड़ा पार नहीं कर सके और वैभव अरोड़ा 1 रन पर नाबाद रहे. इस तरह मैच में बल्लेबाज़ी करने वाले 9 में से सिर्फ चार बल्लेबाज़ ही दहाई के आंकड़े को पार सके.
- रिंकू सिंह को नहीं मिला साथ- रनों का पीछा करते हुए रिंकू सिंह ने 33 गेंदों में 6 चौके और 4 छक्कों की मदद से 67 रनों की शानदार नाबाद पारी खेली. इस दौरान दूसरी छोर से विकेट गिरते रहे और कोई भी बल्लेबाज़ रिंकू सिंह का साथ नहीं निभा पाया.
- खराब रही गेंदबाज़ी- टॉस जीतकर पहले गेंदबाज़ी करने उतरी केकेआर की टीम ने शुरुआत में अच्छी गेंदबाज़ी की और महज़ 73 रनों के स्कोर पर लखनऊ सुपर जायंट्स के पांच विकेट गिरा लिए थे. लेकिन इसके बाद टीम जल्दी विकेट लेने में नाकाम रही. इसी दौरान निकोलस पूरन और आयुष बदोनी ने मिलकर 5वें विकेट के लिए 47 गेंदों में 74 रनों की साझेदारी की. पूरन ने शानदार बल्लेबाज़ी की मदद से लखनऊ का स्कोर 176 रनों तक पहुंचाया.
- निकोलस पूरन बने चुनौती- लखनऊ की ओर से नंबर सात पर बल्लेबाज़ी करने आए निकोलस पूरन केकेआर के लिए चुनौती बने. उन्होंने निचले क्रम में बल्लेबाज़ी करते हुए 30 गेंदों में 4 चौके और 5 छक्कों की मदद से 58 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेल लखनऊ को अच्छे स्कोर तक पहुंचाने में मदद की.
ये भी पढ़ें…
IPL 2023: कोलकाता को हराकर प्लेऑफ में पहुंची लखनऊ, 1 रन से जीता रोमांचक मुकाबला