brbreakingnews.com
Estimated worth
• $ 182,69 •

IPL 2023 Hharbhajan Singh Concerned About RCB Vs LSG Match In Playoffs Kohli And Gambhir Don’t Face Each Others


Hharbhajan Singh, IPL 2023: आईपीएल 2023 के सभी लीग मैच आज 21 मई, रविवार को समाप्त हो जाएंगे. आज का पहला मैच मुंबई इंडियंस और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच खेला जा रहा है. वहीं दूसरे मैच में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और गुजरात टाइटंस की टीमें आमने सामने होंगी. आरसीबी मौजूदा वक़्त में प्वाइंटस टेबल में चौथे नंब पर है. ऐसे में वे गुजरात के खिलाफ जीत दर्ज कर प्लेऑफ के लिए क्वालिफाई कर लेंगे. इससे पहले पूर्व भारतीय स्पिनर हरभजन सिंह ने चिंता ज़ाहिर की है. 

अगर आरसीबी गुजरात के खिलाफ खेले जाने वाले अपने आखिरी मैच में जीत दर्ज कर लेती है तो टीम क्वालिफाई करके चौथे नंबर पर पहुंच जाएगी. इसके बाद आरसीबी को लखनऊ के खिलाफ एलीमिनेटर मुकाबला खेलना होगा. इस मैच को लेकर हरभजन सिंह ने अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि वो नहीं चहाते हैं कि गंभीर और कोहली यानी आरसीबी और लखनऊ की टीम फिर एक दूसरे के सामने आएं. 

हरभजन सिंह ने स्टार स्पोर्ट्स पर बात करते हुए कहा, “अगर कोहली और गंभीर एक दूसरे का सामना करते हैं, मैं उम्मीद कर रहा हूं कि वो दोबारा ना भिड़ें. मैं सिर्फ इसी बात को लेकर चिंतित हूं.” हरभजन ने आगे कहा, “आरसीबी अच्छी क्रिकेट खेल रही है और अगर वो जीतते हैं, तो सीधा क्वालिफाई कर लेंगे.”

गंभीर-कोहली और नवीन उल हक के बीच हो चुकी है बहस

बता दें कि आईपीएल 2023 का 43वां लीग मैच रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच इकाना क्रिकेट स्टेडियम में खेला गया था. इस मैच के बाद आरसीबी के विराट कोहली और लखनऊ के तेज़ गेंदबाज़ नवीन उल हक और मेंटोर गौतम गंभीर के बीच बड़ी नोकझोंक देखने को मिली थी. 

पहले मैच के दौरान विराट कोहली और नवीन उल हक मैदान पर भिड़े थे. वहीं मैच खत्म होने के बाद एक बार फिर कोहली और नवीन उल हक के बीच बहस देखने को मिली थी. इसके बाद गौतम गंभीर और विराट कोहली में भी तीखी बहस हुई थी. 

 

ये भी पढ़ें…

Watch: फैन ने रोहित शर्मा से सरेआम मांगा ‘किस’, देखें मुंबई के कप्तान का रिएक्शन हैरान करने वाला, वीडियो वायरल



Source link

Leave a Comment