brbreakingnews.com
Estimated worth
• $ 182,69 •

IPL 2023 Former England Captain Kevin Pietersen Told How MS Dhoni Can Play Next Season Of IPL With Help Of Impact Player Rule


Kevin Pietersen On MS Dhoni: चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी को लेकर आईपीएल 2023 की शुरुआत से ही कयास लगाए जा रहे हैं कि वो इस सीज़न के बाद टूर्नामेंट से संन्यास ले लेंगे. इसी बीच इंग्लैंड के पूर्व कप्तान केविन पीटरसन ने बताया कि कैसे धोनी ‘इम्पैक्ट प्लेयर’ रूल की मदद से आईपीएल खेलना जारी रख सकते हैं. हर बार की तरह धोनी के लिए इस बार भी शानदार सपोर्ट देखने को मिला. 

महेंद्र सिंह धोनी की अगुवाई वाली चेन्नई सुपर किंग्स ने चेपॉक स्टेडियम में अपना आखिरी धरेलू मैच केकेआर के खिलाफ 14 मई, रविवार को खेला था. घरेलू मैदान पर सीज़न का फाइनल मैच खेलने बाद महेंद्र सिंह धोनी समेत पूरी चेन्नई सुपर किंग्स ने ग्राउंड का चक्कर लगाकर फैंस का शुक्रिया अदा किया था. इसके बाद अटकलें और तेज़ हो गई थीं कि ये धोनी का आखिरी आईपीएस सीज़न है. 

इस बीच केविन पीटरसन ने बताया कैसे वो खेलना जारी रख सकते हैं. पीटरसन ने बेटवे के लिए अपने कॉलम में लिखा था, “मैं रविवार को धोनी के लैप ऑफ ऑनर के लिए वहीं था, यह देखना अविश्वसनीय था कि कैसे स्टेडियम पूरी तरह से भरा हुआ था. मुझे बहुत आश्चर्य होगा अगर यह उनका आखिरी सीजन है. मुझे लगता है कि यह ‘इम्पैक्ट प्लेयर’ रूप वास्तव में उनकी काफी मदद करता है, जहां वह 20 ओवर तक विकेटकीपिंग कर सकते हैं और जहां चाहें बल्लेबाजी कर सकते हैं.”

धोनी के घुटने की चोट के बारे में भी पीटरसन ने बताया

बता दें कि सीज़न की शुरुआत से ही धोनी अपनी घुटने की चोट से जूझते हुए दिखाई दिए हैं. उन्हें अक्सर घुटन पर आइस पैक लगाए हुए देखा गया. टीम के कोच स्टीफन फ्लेमिंग ने बताया था कि घुटने की चोट उन्हें परेशान कर रही है. 

पीटरसन ने आगे लिखा, “वह कप्तान के रूप में अपने फैसलों से टीम को बेहतर बनाते हैं और उनकी विकेटकीपिंग जबरदस्त रही है. ऐसा नहीं है कि वह बल्लेबाजी क्रम में ऊपर ले जाते हैं, क्योंकि वह सातवें, आठवें या नौवें नंबर पर आकर कुछ गेंदों खेलते हैं.”

पीटसरन ने धोनी चोट के बारे में लिखा, “उनके पास आठ या नौ महीने के आराम का मौका होगा, अपने घुटने को ठीक करें और खुद को फिट करके एक और सीजन के लिए तैयार हों. मुझे उम्मीद है कि यह आखिरी बार नहीं है जब हम धोनी को देखते हैं. मुझे पता है कि देश में हर कोई चाहेगा कि वह एक और सीजन खेलें.”

 

ये भी पढ़ें…

IPL 2023 Playoffs: कैसे सीज़न में तीसरी बार हो सकती है लखनऊ और बैंगलोर की भिड़ंत, यहां जानिए सारे समीकरण



Source link

Leave a Comment