brbreakingnews.com
Estimated worth
• $ 182,69 •

IPL 2023 Fan Asked For A Kiss To Mumbai Indians Captain Rohit Sharma See His Shocking Reaction Watch Viral Video


Rohit Sharma IPL 2023: मुंबई इंडियंस IPL 2023 में अपना आखिरी लीग मैच सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ वानखेड़े स्टेडियम में खेल रही है. इसी बीच मुंबई के कप्तान रोहित शर्मा का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेज़ी से वायरल हो रहा है, जिसमें एक फैन उनसे सरेआम किस मांगता हुआ दिख रहा है. फैन की यह डिमांड देख हिटमैन पूरी तरह चौंक जाते हैं और वो समझ ही नहीं पाते हैं कि क्या हो रहा है. 

रोहित शर्मा दुनिया के सर्वश्रेष्ठ क्रिकेटर्स में से एक हैं. इस वीडियो में आपको उनकी दीवनगी साफतौर पर देखने को मिली. वायरल हो रही इस वीडियो में देखा जा सकता है कि रोहित शर्मा फैंस के बीच से गुज़र रहे होते हैं और इसी बीच भीड़ एक फैन उनसे किस की डिमांड करता हुआ दिखाई देता है. फैन रोहित शर्मा से गाल पर किस करने का इशारा करता है. यह हरकत देख रोहित शर्मा पूरी तरह चौंक जाते हैं.

इस सीज़न अच्छे फॉर्म में दिखी मुंबई इंडियंस

रोहित शर्मा की अगुवाई वाली मुंबई इंडियंस आईपीएल 2023 में शानदार फॉर्म में दिखाई दी है. टीम ने कुल 13 मैच खेले हैं (14वां मैच हैदराबाद के खिलाफ खेल रही है). इन मैचों में मुंबई ने 7 जीत हासिल की है और 6 बार हार का मुंह देखा है. 14 प्वाइंट्स के साथ मुंबई छठे स्थान पर मौजूद है. वहीं आईपीएल 2022 यानी पिछले सीज़न टीम प्वाइंटस टेबल में 10वें यानी आखिरी स्थान पर रही थी. 

ऐसा रहा आईपीएल 2023 में रोहित शर्मा का प्रदर्शन

बता दें कि अब तक खेले गए 13 मैचों में रोहित शर्मा ने महज़ 19.77 की औसत और 131.12 के स्ट्राइक रेट से 257 रन बनाए हैं. इस दौरान उनके बल्ले से सिर्फ एक अर्धशतक निकला है. इसके अलावा उन्होंने अब तक 25 चौके और 15 छक्के लगाए हैं. 

गौरतलब है कि पिछले सीज़न यानी आईपीएल 2022 में उनका प्रदर्शन लगभग ऐसा ही रहा था, जहां उन्होंने 19.14 की औसत और 120.18 के स्ट्राइक रेट से 268 रन बनाए थे और उनके बल्ले से कोई शतक या अर्धशतक नहीं निकला था. 

 

ये भी पढ़ें…

RCB vs GT Weather Update: बैंगलोर-गुजरात के मैच पर संकट के बादल, भयंकर बारिश के साथ गिरे ओले





Source link

Leave a Comment