brbreakingnews.com
Estimated worth
• $ 182,69 •

IPL 2023 DC Vs CSK Match 67 Shivam Dube To Prithvi Shaw Top 5 Players Expected To Perform In This Match


DC vs CSK, Indian Premier League 2023: दिल्ली कैपिटल्स (DC) और चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के बीच इस सीजन का 67वां लीग मुकाबला खेला जाएगा. दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेला जाएगा. चेन्नई सुपर किंग्स अभी पॉइंट्स टेबल में 15 अंकों के साथ दूसरे स्थान पर मौजूद है. सीएसके को प्लेऑफ में जगह पक्की करने के लिए इस मुकाबले में जीत हासिल करना जरूरी है. वहीं दिल्ली कैपिटल्स प्लेऑफ की रेस से पहले ही बाहर हो चुकी है.

इस सीजन दोनों ही टीमों से कुछ खिलाड़ियों ने अपने प्रदर्शन से सभी को काफी प्रभावित किया है. चेन्नई के लिए अभी तक इस सीजन बाएं हाथ के युवा खिलाड़ी शिवम दुबे का बल्ला जमकर बोलता हुआ दिखाई दिया है. वहीं दिल्ली की तरफ से अक्षर पटेल ने अब तक बल्ले और गेंद से काफी बेहतर प्रदर्शन दिखाया है. हम आपको ऐसे 5 खिलाड़ियों के बारे में बताने जा रहे हैं, जिनके प्रदर्शन पर इस मैच में सभी की नजरें रहने वाली हैं.

1 – शिवम दुबे

चेन्नई सुपर किंग्स के लिए मध्यक्रम में शिवम दुबे ने इस सीजन निरंतरता के साथ प्रदर्शन दिखाया है. शिवम दुबे ने 11 पारियों में 40.33 के औसत से 363 रन बनाए हैं. दुबे ने यह रन 157.14 के स्ट्राइक रेट के साथ बनाए हैं. इस सीजन पिछली बार जब दिल्ली और चेन्नई की भिड़ंत हुई थी तो उसमें दुबे ने 12 गेंदों में 25 रन बनाए थे.

2 – फिल सॉल्ट

दिल्ली टीम के दाएं हाथ के बल्लेबाज फिल सॉल्ट के प्रदर्शन पर इस मैच में सभी की नजरें रहने वाली हैं. सॉल्ट ने अब तक 8 पारियों में 30.71 के औसत से 215 रन बनाए हैं. इसमें 87 रनों की जो सर्वाधिक रनों की पारी सॉल्ट ने खेली वह दिल्ली के मैदान पर ही आई थी. सॉल्ट ने अब तक 169.29 के औसत से रन बनाए हैं.

3 – डीवोन कॉनवे

सीएसके के ओपनिंग बल्लेबाज डीवोन कॉनवे ने अभी तक इस सीजन में 12 मैचों में 498 रन बनाए हैं. कॉनवे ने चेन्नई को लगभग सभी मैचों में बेहतर शुरुआत देने का काम किया है. दिल्ली की धीमी पिच पर एक बार फिर से टीम को उनसे बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद होगी.

4 – पृथ्वी शॉ

23 साल के पृथ्वी शॉ के लिए आईपीएल का यह सीजन उम्मीद के अनुसार नहीं रहा. हालांकि शॉ ने पंजाब किंग्स के खिलाफ पिछले मैच में प्लेइंग इलेवन में वापसी करते हुए 54 रनों की अहम पारी खेली थी. अब दिल्ली को आखिरी लीग मैच में भी उनसे इसी प्रदर्शन की उम्मीद होगी.

5 – रवींद्र जडेजा

अनुभवी ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा का अभी तक इस सीजन गेंद और बल्ले दोनों से बेहतरीन प्रदर्शन देखने को मिला है. जडेजा ने गेंद से 13 पारियों में 20.31 के औसत से 16 विकेट हासिल किए हैं. वहीं बल्ले से जडेजा ने 133 रन बनाए हैं. दिल्ली की पिच पर जडेजा की स्पिन गेंदबाजी सीएसके के लिए काफी कारगर साबित हो सकती है.

यह भी पढ़ें…

Watch: पहले ओवर की दूसरी गेंद और प्रभसिमरन बने शिकार, ट्रेंट बोल्ट के कैच को देख आप भी करेंगे तारीफ



Source link

Leave a Comment