brbreakingnews.com
Estimated worth
• $ 182,69 •

IPL 2023 DC Batter Prithvi Shaw Scored Half Century Against Punjab Kings Fans Warn CSK See Twitter Reactions


Prithvi Shaw 1st IPL 2023 Half Century: दिल्ली कैपिटल्स के स्टार बल्लेबाज़ पृथ्वी शॉ ने धर्मशाला पंजाब किंग्स के खिलाफ खेले गए मैच में शानदार अर्धशतकीय पारी खेल वापसी की. इससे पहले खेले गए मैचों में उन्हें खराब फॉर्म से जूझना पड़ा था, जिसके चलते उन्हें प्लेइंग इलेवन से बाहर कर दिया गया था. लेकिन 17 मई, बुधवार पंजाब के खिलाफ खेले गए मैच में उन्होंने शानदार बल्लेबाज़ी का मुज़ाहिरा पेश किया. शॉ की इस पारी के बाद फैंस ने ट्विटर पर जमकर रिएक्शन दिए. एक ने अगले मैच के लिए चेन्नई को चेतावनी दे दी. 

शॉ ने पंजाब के खिलाफ मैच में 38 गेंदों में 54 रनों की पारी खेली. इस पारी में उन्होंने 7 चौके और 1 छक्का लगाया. शॉ ने इस इस पारी से टीम को अच्छी शुरुआत दी. शॉ और कप्तान डेविड वॉर्नर ने पहले विकेट के लिए 94 रनों की साझेदारी की. दिल्ली अपना अगला और आखिरी लीग मैच 20 मई को चेन्नई सुपर के खिलाफ खेलेगी. 

इस मैच से पहले फैंस ने चेन्नई को भारी चेतावनी दी. एक यूज़र ने ट्वीट करते हुए लिखा, “CSK डरी हुई है, बहुत डरी हुई है. लॉर्ड पृथ्वी शॉ वापस आ गए हैं. इसके अलावा एक दूसरे यूज़र ने लिखा, “कुछ खराब मैच और आपने सोच लिया कि वह खत्म हो गया? पृथ्वी शॉ यहां राज करने के लिए है.” इसी तरह से फैंस ने शॉ के लिए ट्वीटर रिएक्शन दिए. यहां देखें रिएक्शन….

पंजाब के खिलाफ मैच जीती दिल्ली

बता दें कि दिल्ली और पंजाब के बीच खेले गए मैच में दिल्ली ने 15 रनों से जीत अपने नाम की. पहले बल्लेबाज़ी करने उतरी दिल्ली ने 20 ओवर में महज़ 2 विकेट पर 213 रन बोर्ड पर लगाए. टीम की ओर से रिली रोसो ने 82 रनों की सबसे बड़ी पारी खेली. रनों का पीछा करने उतरी पंजाब किंग्स 20 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 198 रन ही बना सकी. 

 

 ये भी पढ़ें…

IPL 2023: हार ने बढ़ाई पंजाब किंग्स की मुश्किल, प्लेऑफ की रेस से लगभग बाहर, ये तीन टीमें कर सकती हैं क्वालिफाई





Source link

Leave a Comment