brbreakingnews.com
Estimated worth
• $ 182,69 •

IPL 2023 Covid Positive Players Have To Isolate Themselves For 7 Days Period IPL Covid19 Rules


IPL 2023 Medical Guidelines: खेल जगत में अब कोरोनावायरस का इतना डर नहीं रह गया है. क्रिकेट से लेकर अन्य स्पोर्ट्स में अब कोविड पॉजिटिव खिलाड़ियों को भी मैदान पर उतरने की छूट मिल रही है. पिछले साल हुए टी20 वर्ल्ड कप से लेकर अब तक क्रिकेट में भी लगभग हर लीग और द्विपक्षीय सीरीज में कोविड पॉजिटिव खिलाड़ी प्लेइंग-11 का हिस्सा रहे हैं. लेकिन IPL 2023 में ऐसा नहीं होगा.

IPL 2023 के लिए जारी हुई मेडिकल गाइडलाइंस में यह साफ कर दिया गया है कि कोविड पॉजिटिव प्लेयर को एक हफ्ते के लिए आइसोलेट रहना पड़ सकता है. गाइडलाइंस में लिखा गया है, ‘भारत में कोविड-19 के मामलों में काफी गिरावट है लेकिन हमें इसके अलग-अलग वैरिएंट जो कि नियमित अंतराल में सामने आ रहे हैं, उन सभी से सतर्क रहना होगा. ऐसे में इस वायरस से पॉजिटिव खिलाड़ियों को ज्यादा से ज्यादा सात दिन तक आइसोलेट रहना पड़ सकता है. आइसोलेशन के इस पीरियड में कोविड पॉजिटिव प्लेयर को मैचों के साथ-साथ हर तरह की एक्टिविटी और इवेंट से भी दूर रहना होगा.’

5 दिन बाद भी जॉइन कर सकते हैं टीम
IPL 2023 के लिए यह मेडिकल गाइडलाइन सभी फ्रेंचाइजियों को इसी हफ्ते सौंपी गई है. इसमें यह भी लिखा गया है कि कोविड पॉजिटिव प्लेयर अगर पांचवें दिन टेस्ट में नेगेटिव आते हैं और फिर 24 घंटे के अंदर उनकी दूसरी टेस्ट रिपोर्ट भी नेगेटिव आती है तो वह छठे दिन से भी टीम को जॉइन कर सकते हैं.

पिछले साल अगस्त से मिल रही है छूट
कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 से क्रिकेट में कोविड पॉजिटिव खिलाड़ियों को मैच में हिस्सा लेने की छूट मिलनी शुरू हुई थी. CWG 2022 में भारत के खिलाफ महिला टी20 मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया की ताहिला मैक्ग्रा को कोविड पॉजिटिव होने के बावजूद प्लेइंग-11 में जगह दी गई थी. इसके बाद से क्रिकेट में कई मौकों पर खिलाड़ी कोविड पॉजिटिव होने के बाद भी खेलते हुए नजर आ चुके हैं.

यह भी पढ़ें…

RCB की जर्सी नंबर-17 और 333 होगी रिटायर, डिविलियर्स और क्रिस गेल के सम्मान में फ्रेंचाइजी ने लिया फैसला



Source link

Leave a Comment