Story Of Virat Kohli’s Hundred: आरसीबी के दिग्गज बल्लेबाज़ विराट कोहली IPL 2023 में शुरुआत से ही शानदार लय में दिखे हैं. सीज़न में मुंबई इंडियंस के खिलाफ खेले गए पहले ही मैच में उन्होंने नाबाद 82 रनों की पारी खेली थी. वहीं 18 मई, गुरुवार को सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ खेले गए मैच में उन्होंने शानदार शतकीय पारी टीम को जीत दिलाने में अहम किरदार अदा किया था. कोहली ने अपने इस शतक से पहले नेट्स में दो घंटों तक बल्लेबाज़ी का अभ्यास किया था.
मैच में 187 रनों का पीछा करने उतरी रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की ओर से ओपनिंग पर आए विराट कोहली ने 63 गेंदों में 100 रन बनाए. यह उनके आईपीएल करियर का छठा शतक था. उनकी इस शानदार पारी में 12 चौके और 3 छक्के शामिल रहे थे. कोहली की इस पारी में बड़े ही दर्शनीय क्रिकेटिंग शॉट्स देखने के लिए मिले थे, जिसके लिए उन्हें जाना जाता है.
अब आरसीब की ओर से एक वीडियो शेयर किया गया है, जिसमें बताया गया कि कोहली ने हैदराबाद के खिलाफ खेले गए मैच में से पहले विराट कोहली ने दो घंटो तक नेट्स में अभ्यास किया था. इसी के साथ वीडियो में वो शॉट्स भी दिखाए गए, जिसकी उन्होंने प्रैक्टिस की और हूबहू शॉट्स मैच में खेले. इसमें खूबसूरत लॉफ्टेड ड्राइव से लेकर कई शॉट्स शामिल रहे, जो उन्होंने मैच में भी खेले. यहां देखें वीडियो…
Practice 🤝 Perfect
Virat Kohli batted for close to two hours in the nets prior to the game against Sun Risers, to perfect every shot in the book. 🤓
What followed was a flawless hundred! 😇🙌#PlayBold #ನಮ್ಮRCB #IPL2023 @imVkohli pic.twitter.com/vKTTHVZ5rd
— Royal Challengers Bangalore (@RCBTweets) May 20, 2023
मैच जीत प्लेऑफ के और करीब पहुंची आरसीबी
इस मैच में जीत दर्ज कर आरसीबी प्वाइंटस टेबल में चौथे नंबर पर पहुंच गई. टीम ने जीत के साथ अपनी प्लेऑफ की उम्मीदों को बरकरार रखा है. आरसीबी अगला मैच गुजरात टाइटंस के खिलाफ 21 मई, रविवार को अपने घरेलू मैदान एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेलेगी. मैच की शुरुआत शाम 7:30 बजे से होगी. इस मैच जीत दर्ज बिल्कुल आरसीबी का प्लेऑफ का रास्ता बिल्कुल साफ हो जाएगा.
हालांकि इससे पहले दोपह 3:30 बजे से मुंबई और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच खेले जाने वाले मैच का परिणाम आरसीबी की प्लेऑफ की तस्वीर लगभग साफ कर देगा. अगर मुंबई जीत जाती है, तो मुंबई और आरसीबी के बीच नेट रनरेट के ज़रिए प्लेऑफ में जाने की तस्वीर साफ होगी. बता दें कि आरसीबी और गुजरात के बीच खेले जाने वाला मैच इस सीज़न का आखिरी यानी 70वां लीग मुकाबला होगा.
ये भी पढ़ें…
IPL 2023: पिछले सीजन लगाई थी शतकों की झड़ी, इस सीजन जोस बटलर ने शून्य पर आउट होने का बनाया रिकॉर्ड