brbreakingnews.com
Estimated worth
• $ 182,69 •

Interesting Story Between Former Indian Cricket Team Coach John Wright And Virender Sehwag Here Know The Details | Cricket Story: जब जॉन राइट ने पकड़ लिया वीरेन्द्र सहवाग का कॉलर, कहा


Indian Cricket Team: भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाड़ियों के कई किस्से काफी मशहूर हैं. भारतीय क्रिकेटरों के किस्सों ने काफी सुर्खियां बटोरी हैं. इस फेहरिस्त में एक से बढ़कर एक मजेदार किस्से हैं, लेकिन क्या आप जानते हैं कि एक बार जॉन राइट ने पूर्व भारतीय ओपनर वीरेन्द्र सहवाग के कॉलर पकड़ लिए थे. दरअसल, यह किस्सा है साल 2002 का… उस वक्त भारतीय क्रिकेट टीम इंग्लैंड में नेटवेस्ट ट्रॉफी खेल रही थी. इस टूर्नामेंट में भारत के अलावा मेजबान इंग्लैंड और श्रीलंका की टीमें खेल रही थीं. वहीं, भारतीय टीम के कप्तान सौरव गांगुली थे.

जब जॉन राइट ने पकड़ लिया वीरेन्द्र सहवाग का कॉलर…

दरअसल, उस वक्त न्यूजीलैंड के जॉन राइट भारतीय क्रिकेट टीम के कोच थे. हालांकि, जॉन राइट अपने शांत स्वाभाव के लिए जाने जाते थे, लेकिन एक बार भारतीय टीम के ओपनर वीरेन्द्र सहवाग पर बुरी तरह भड़क गए थे. वीरेन्द्र सहवाग गलत शॉट खेलकर आउट हो गए. जिसके बाद नजफगढ़ के नवाब ड्रेसिंग रूम पहुंचे. वीरेन्द्र सहवाग के ड्रेसिंग रूम पहुंचने के बाद भारतीय टीम के तत्कालीन कोच जॉन राइट ने सहवाग का कॉलर पकड़ दिया. साथ ही उन्होंने इस दौरान वीरेन्द्र सहवाग को काफी कुछ बोल दिया.

इसके बाद राहुल द्रविड़ के पास गए जॉन राइट…

बहरहाल, भारतीय क्रिकेट टीम के कोच जॉन राइट का गुस्सा यहीं शांत नहीं हुआ. इसके बाद जॉन राइट राहुल द्रविड़ के पास गए. जॉन राइट ने राहुल द्रविड़ से कहा कि अगर अब कभी वीरेन्द्र सहवाग इस तरह गलत शॉट खेलकर आउट हुआ तो इसको टीम से बाहर निकाल दूंगा. वहीं, नेटवेस्ट ट्रॉफी 2002 की बात करें तो भारतीय टीम ने सौरव गांगुली की कप्तानी में ट्रॉफी अपने नाम किया था. भारतीय टीम ने फाइनल मैच में इंग्लैंड को हराया था. इंग्लैंड के खिलाफ फाइनल मैच में टीम इंडिया को 322 रन बनाने थे. भारतीय टीम ने युवराज सिंह और मोहम्मद कैफ के बीच शानदार पार्टनरशिप के बदौलत 8 विकेट पर लक्ष्य हासिल कर लिया.

ये भी पढ़ें-

एडेन मार्करम के कैप्टन बनने के बाद डेविड मिलर का सनसनीखेज खुलासा, बोले- ‘मैं खुद बनना चाहता था टी20 का…’



Source link

Leave a Comment