brbreakingnews.com
Estimated worth
• $ 182,69 •

Indian Fast Bowler Arshdeep Singh Will Be Playing 5 Matches For Kent In The Upcoming County Championship


Arshdeep Singh Joins Kent: भारतीय टीम के बाएं हाथ के तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह इंग्लैंड में शुरू होने वाले काउंटी सीजन में केंट की टीम से काउंटी चैंपियनशिप में खेलते हुए दिखाई देंगे. अर्शदीप सिंह ने जून और जुलाई के दौरान के होने वाले 5 मैचों के लिए केंट के साथ अनुबंध किया है. जिसमें उन्हें सरे, वॉर्विकशायर, नॉर्थमेप्टशायर, एसेक्स, और नॉटिंघमशायर के खिलाफ खेले जाने वाले मुकाबलों में खेलने का मौका मिलेगा.

अर्शदीप सिंह ने अभी तक अंतरराष्ट्रीय स्तर पर सिर्फ लिमिटेड ओवर्स फॉर्मेट में ही खेला है, जिसमें उन्हें भारतीय टीम की तरफ से 3 वनडे और 26 टी20 मुकाबले खेलने का अभी तक मौका मिला है. अर्शदीप ने साल 2022 में अपना अंतरराष्ट्रीय डेब्यू किया था और अब उनकी नजरें भारतीय टेस्ट टीम में भी बनाने पर हैं.

केंट के साथ अपने अनुबंध को लेकर अर्शदीप सिंह ने कहा कि मैं इंग्लैंड में रेड-बॉल क्रिकेट खेलने के लिए काफी उत्सुक हूं ताकि मैं अपनी गेंदबाजी में लगातार सुधार कर सकूं. मैं इसको लेकर राहुल द्रविड़ से भी बात कर चुका हूं और उन्होंने बताया कि इस क्लब का इतिहास काफी शानदार रहा है.

केंट टीम के डायरेक्टर पॉल डाऊनटोन ने अर्शदीप सिंह का टीम के साथ जुड़ने पर अपनी खुशी को व्यक्त करते हुए कहा कि हमें काफी खुशी है कि अर्शदीप जैसा खिलाड़ी इन गर्मियों में हमारे साथ जुड़ रहा है. उसने खुद की प्रतिभा को लिमिटेड ओवर्स में दर्शाया है और अब हमें इस बात की पूरी उम्मीद है कि वह रेड-बॉल से भी उसके दिखाने में सक्षम होंगे.

आईपीएल सीजन के समाप्त होने के बाद पहुंचेंगे इंग्लैंड

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2023 सीजन की शुरुआत 31 मार्च से होने जा रही है, जिसमें अर्शदीप सिंह पंजाब किंग्स टीम की तरफ से खेलते हुए दिखाई देने वाले हैं. आईपीएल सीजन के समाप्त होने के बाद जहां भारतीय टीम के खिलाड़ी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) का फाइनल मुकाबला खेलने के लिए इंग्लैंड रवाना होंगे वहीं अर्शदीप इसके काउंटी चैंपियनशिप में हिस्सा लेंगे.

यह भी पढ़ें…

IND vs IRE: वर्ल्ड कप से पहले आयरलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज खेलेगी टीम इंडिया, सामने आया शेड्यूल



Source link

Leave a Comment