brbreakingnews.com
Estimated worth
• $ 182,69 •

Indian Fans Thanks Kane Williamson For Helping Team India To Reach WTC Final After Beating Sri Lanka In Christchurch Test SL Vs NZ


Kane Williamson: क्राइस्टचर्च टेस्ट में केन विलियमसन (Kane Williamson) ने अपनी शतकीय पारी की बदौलत न्यूजीलैंड को श्रीलंका के खिलाफ रोमांचक जीत दिलाई. उन्होंने इस टेस्ट की आखिरी गेंद पर रन निकालते हुए कीवी टीम को मैच जिताया. इस जीत का सबसे बड़ा फायदा टीम इंडिया को हुआ. इस मुकाबले में श्रीलंका की हार से भारतीय टीम WTC फाइनल में पहुंच गई. ऐसे में अब भारतीय फैंस केन विलियमसन का शुक्रिया अदा कर रहे हैं.

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच अहमदाबाद में खेला जा रहा मुकाबला ड्रॉ की ओर बढ़ रहा है. ऐसे में अगर श्रीलंका की टीम क्राइस्टचर्च टेस्ट जीत जाती और इसके बाद वेलिंग्टन में होने वाला टेस्ट भी जीत लेती तो भारत की जगह श्रीलंका की टीम WTC फाइनल में पहुंच जाती. लेकिन विलियमसन के शतक ने श्रीलंका से जीत छीन ली. वह 121 रन की नाबाद पारी खेलते हुए अपनी टीम को दो विकेट से रोमांचक जीत दिलाते हुए पवेलियन लौटे.

बेहद रोमांचक रहा मुकाबला
इस मुकाबले में शुरुआती दो दिन श्रीलंका की टीम हावी रही. इसके बाद तीसरे दिन कीवी टीम का पलड़ा भारी रहा. फिर चौथे और पांचवें दिन दोनों टीमों के बीच बराबरी की टक्कर देखने को मिली. श्रीलंका ने न्यूजीलैंड को जीत के लिए 285 रन का लक्ष्य दिया था, जिसे न्यूजीलैंड ने 8 विकेट खोते हुए मैच की अंतिम गेंद पर हासिल कर लिया.

यह भी पढ़ें…

Watch: भीड़ में फैन ने खींच ली कैप तो शाकिब अल हसन ने कर दी जमकर धुनाई, अब वायरल हो रहा वीडियो





Source link

Leave a Comment