IND vs AUS 2nd ODI: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 3 वनडे मैचों की सीरीज का दूसरा मैच विशाखापत्तनम में खेला जा रहा है. इस मैच में भारतीय टीम महज 117 रनों पर सिमट गई. ऑस्ट्रेलिया के लिए तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क ने सबसे ज्यादा 5 विकेट झटके. इससे पहले ऑस्ट्रेलिया के कप्तान स्टीव स्मिथ ने टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला किया था. इस मैच में भारत के 7 बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा नहीं छू सके. जबकि 4 भारतीय बल्लेबाज बिना खाता खोले पवैलियन का रूख कर गए. दरअसल, आज वनडे क्रिकेट इतिहास में छठी बार ऐसा हुआ जब भारत के 4 बल्लेबाज बिना कोई रन बनाए चलते बने.
वनडे इतिहास में छठी बार भारत के 4 बल्लेबाज जीरो पर हुए आउट
किसी वनडे मैच में भारतीय टीम के 4 बल्लेबाज जीरो पर पहली बार साल 1995 में आउट हुए थे. इस मैच में भारत के सामने पाकिस्तान की टीम थी. भारत और पाकिस्तान के बीच यह मैच शारजाह में खेला गया था. वहीं, दूसरी बार जब किसी वनडे मैच में भारत के 4 खिलाड़ी खाता नहीं खोल पाए, वह मैच भी पाकिस्तान के खिलाफ ही था. दरअसल, साल 1997 में पाकिस्तान के खिलाफ मैच में भारत के 4 बल्लेबाज जीरो पर चलते बने थे. भारत और पाकिस्तान के बीच यह मैच नियाज स्टेडियम हैदराबाद (पाकिस्तानी हैदराबाद) में खेला गया था.
कब-कब भारतीय बल्लेबाजों के नाम दर्ज हुआ यह अनचाहा रिकार्ड?
वहीं, ऐसा तीसरी बार साल 2009 में हुआ, इस सामने ऑस्ट्रेलिया की टीम थी. भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच यह मैच गुवाहाटी में खेला गया था. इस मैच में भारत के 4 बल्लेबाज अपना खाता नहीं खोल पाए थे. जबकि चौथी बार ऐसा साउथ अफ्रीका के खिलाफ मैच में हुआ. दरअसल, भारत-साउथ अफ्रीका यह मैच वर्ल्ड कप 2011 का मैच था. जबकि पांचवी भारतीय बल्लेबाजों के नाम यह शर्मनाक रिकार्ड साल 2017 में दर्ज हुआ. इस बार सामने थी श्रीलंका की टीम… और मैदान था धर्मशाला. बहरहाल, आज ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ विशाखापत्तनम वनडे में छठी बार ऐसा हुआ, जब भारतीय टीम के 4 खिलाड़ी जीरो रन बनाकर चलते बने.
ये भी पढें-