brbreakingnews.com
Estimated worth
• $ 182,69 •

Indian Cricket Team And Royal Challengers Bangalore Player Virat Kohli Jursey Number & Facts IPL 2023 Latest Sports News


Virat Kohli On His Jursey Number: आईपीएल 2023 सीजन में विराट कोहली का शानदार फॉर्म जारी है. इस सीजन विराट कोहली का बल्ला आग उगल रहा है. आईपीएल के अलावा टीम इंडिया के लिए भी विराट कोहली ने खूब रन बनाए हैं. दिल्ली से तालुक्क रखने वाले विराट कोहली ने लंबे वक्त तक टीम इंडिया और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की कप्तानी की, लेकिन इस खिलाड़ी का जर्सी नंबर हमेशा चर्चा का विषय बना रहा है. अब पूर्व भारतीय कप्तान ने अपने जर्सी नंबर पर कई बड़ी बातें साझा की. विराट कोहली ने कहा कि जब उन्होंने अंडर-19 क्रिकेट खेलना शुरू किया, तब से वह जर्सी नंबर-18 पहनते हैं.

विराट कोहली के लिए जर्सी नंबर-18 क्यों है खास?

विराट कोहली ने कहा कि शुरूआत में जर्सी नंबर-18 का कोई ज्यादा मतलब नहीं था मेरे लिए… जब मैंने टीम इंडिया के लिए अंडर-19 खेलना शुरू किया था, तब मुझे यह जर्सी मिली थी, लेकिन बाद में यह जर्सी मेरे लिए बेहद खास होती चली गई. उन्होंने कहा कि 18 तारीख मेरा इंटरनेशनल डेब्यू हुआ. इसके अलावा 18 के साथ मेरे पिता की यादें जुड़ी हैं. मेरे पिता का निधन 18 दिसंबर 2006 को हुआ. इस तरह मेरी जिंदगी के 2 सबसे यादगार दिन 18 से जुड़े हैं.

‘कभी सोचा नहीं था कि ऐसा पल आएगा, लेकिन…’

विराट कोहली आगे कहते हैं कि 18 नंबर की जर्सी पहनना मेरे लिए खास अहसास है. मैं मैदान पर 18 नंबर की जर्सी पहनकर खेलता हूं. इसके अलावा मेरे चाहने वाले हजारों फैंस 18 नंबर की जर्सी पहनकर मैच देखने आते हैं, यह अहसास बेहद खास है… हालांकि, मैंने कभी सोचा नहीं था कि ऐसा पल आएगा, एक दिन ऐसा होगा. खासकर, ऐसा जब देखता हूं तो मुझे लगता है कि भगवान ने मुझे सबकुछ दिया. यह सब इतना आसान नहीं था, लेकिन उपरवाले ने दिया. बहरहाल, विराट कोहली का यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. इसके अलावा फैंस लगातार कमेंट्स कर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं.

ये भी पढ़ें-

RCB vs SRH: 2 गोल्डन डक…कुल तीन बार बिना खाता खोले लौटे पवेलियन, जानें हैदराबाद कोहली का रिकॉर्ड





Source link

Leave a Comment