<p class="p1" style="text-align: justify;"><strong><span class="s1">INDW vs AUSW: </span></strong><span class="s1">भारतीय महिला क्रिकेट टीम और ऑस्ट्रेलिया के बीच ब्रेबोर्न स्टेडियम में खेले जा रहे चौथे टी20 इंटरनेशनल मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 188 रनों बड़ा का स्कोर खड़ा किया है. ऑस्ट्रेलिया के लिए एलीसे पेरी ने एक बार फिर शानदार बल्लेबाजी की और सीरीज का लगातार दूसरा अर्धशतक लगाया. पेरी ने अंतिम तक नाबाद रहते हुए 42 गेंदों में 72 रनों की धुंआधार पारी खेली. </span></p>
<p class="p1" style="text-align: justify;"><strong><span class="s1">अच्छी नहीं थी ऑस्ट्रेलिया की शुरुआत</span></strong></p>
<p class="p1" style="text-align: justify;"><span class="s1">ऑस्ट्रेलिया ने पहला विकेट 24 रनों पर ही गंवा दिया था, लेकिन कप्तान एलीसा हीली खतरनाक अंदाज में दिखाई दे रही थीं. हीली ने 21 गेंदों में 30 रनों की तेज पारी खेली, लेकिन फिर चोट के कारण उन्हें रिटायर हर्ट होना पड़ा. तालिया मैक्ग्राथ भी कुछ खास नहीं कर पाईं और केवल नौ रन बनाने के बाद राधा यादव का शिकार हो गईं. सातवें ओवर तक ऑस्ट्रेलिया ने 46 रनों पर दो विकेट गंवा दिए थे और हीली रिटायर होकर बाहर जा चुकी थीं.</span></p>
<p class="p2" style="text-align: justify;"><strong>पेरी ने खेली एक और शानदार पारी</strong></p>
<p class="p1" style="text-align: justify;"><span class="s1">एलीस पेरी ने एक बार फिर भारत की मुश्किलें बढ़ाने का काम किया और खराब शुरुआत से उबारते अपनी टीम को मजबूत स्थिति में पहुंचाया. उन्होंने एश्ले गार्डनर के साथ 59 गेंदों में 94 रनों की शानदार साझेदारी की. पेरी ने केवल 32 गेंदों में अपने करियर का छठा और सीरीज का लगातार दूसरा अर्धशतक पूरा किया. गार्डनर ने 27 गेंदों में 42 रनों की तूफानी पारी खेली जिसमें तीन चौके और तीन छक्के शामिल रहे. पेरी ने तीसरे मैच की फॉर्म को जारी रखते हुए सीरीज का लगातार दूसरा अर्धशतक लगाया और 42 गेंदों में 72 रनों की पारी खेली जिसमें सात चौके और चार छक्के शामिल रहे. </span></p>
<p class="p1" style="text-align: justify;"><strong><span class="s1">यह भी पढ़ें:</span></strong></p>
<p class="p1" style="text-align: justify;"><a href="https://www.abplive.com/sports/cricket/pakistan-vs-england-ramiz-raja-opens-up-on-series-loss-and-shaud-shakeel-controversial-out-2284540"><span class="s1">PAK vs ENG: इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज हारने पर रमीज़ राजा ने तोड़ी चुप्पी, सऊद शकील के विवादित आउट पर भी दिया बयान</span></a></p>
Source link