IND vs BAN Live Score 1st Test 4th Day: भारत और बांग्लादेश के बीच टेस्ट सीरीज का पहला मैच चटगांव में खेला जा रहा है. मुकाबले के चौथे दिन शनिवार को बांग्लादेश की टीम दूसरी पारी खेलने मैदान में उतरेगी. उसने तीसरे दिन का खेल खत्म होने तक 42 रन बना लिए थे. बांग्लादेश को मैच जीतने के लिए दो दिनों में 471 रन बनाने होंगे. वहीं दूसरी ओर भारत को जीत के लिए उसे ऑल आउट करना होगा. भारत ने पहली पारी में 404 रन बनाए थे. इसके बाद 258 रन बनाकर दूसरी पारी घोषित कर दी. दूसरी पारी में चेतेश्वर पुजारा ने नाबाद शतक जड़ा.
बांग्लादेश ने मैच के तीसरे दिन खेल खत्म होने तक बिना किसी नुकसान के 42 रन बना लिए थे. टीम के लिए नजमुल शंटो 25 रन बनाकर नाबाद हैं. उन्होंने 42 गेंदों का सामना करते हुए 3 चौके लगाए. जाकिर हसन 30 गेंदों में 17 रन बनाकर नाबाद हैं. उन्होंने 3 चौके लगाए हैं.
भारत ने मैच के तीसरे दिन 258 रन बनाकर पारी घोषित कर दी. टीम इंडिया ने 2 विकेट के नुकसान के साथ 500 से ज्यादा रनों की बढ़त हासिल कर ली थी. टीम के कप्तान केएल राहुल दूसरी पारी में भी कुछ खास नहीं कर पाए. वे 62 गेंदों का सामना करते हुए 23 रन बनाकर आउट हुए. शुभमन गिल ने शानदार प्रदर्शन किया. उन्होंने 152 गेंदों का सामना करते हुए 110 रन बनाए. शुभमन की इस पारी में 10 चौके और 3 छक्के शामिल रहे. चेतेश्वर पुजारा ने नाबाद शतक जड़ा. उन्होंने 130 गेंदों का सामना करते हुए 102 रन बनाए. पुजारा ने इस पारी में 13 चौके लगाए. विराट कोहली 19 रन बनाकर नाबाद रहे. उन्होंने 29 गेंदों का सामना किया.
स्कोरबोर्ड :
भारत पहली पारी – 404/10 (133.5) (चेतेश्वर पुजारा – 90 रन)
बांग्लादेश पहली पारी – 150/10 (55.5) (मुशफिकुर रहीम – 28 रन)
भारत दूसरी पारी – 258/2 डिक्लेयर (61.4) (शुभमन गिल – 110 रन)
बांग्लादेश दूसरी पारी – जारी है…
अपडेट जारी है…