brbreakingnews.com
Estimated worth
• $ 182,69 •

India Vs Australia 4th Test Draw India Win Test Series By 2-1 Rohit Sharma Virat Kohli Shubman Gill


India vs Australia 4th Test Ahmedabad: भारत ने ऑस्ट्रेलिया को चार मैचों की टेस्ट सीरीज में 2-1 से हरा दिया. सीरीज का आखिरी मैच अहमदाबाद में खेला गया, जो कि ड्रॉ रहा. रोहित शर्मा की कप्तानी वाली टीम इंडिया ने शुरुआती दो मैचों में जीत दर्ज की थी. इसके बाद ऑस्ट्रेलिया ने वापसी करते हुए तीसरा मैच 9 विकेट से जीत लिया था. भारत की सीरीज जीत में बल्लेबाजों के साथ-साथ गेंदबाजों की भी अहम भूमिका रही. इसके साथ ही कप्तान की रणनीति भी जीत में काम आई.

नागपुर टेस्ट :

सीरीज का पहला मैच नागपुर में खेला गया. भारत ने इसमें बड़ी जीत दर्ज करते हुए ऑस्ट्रेलिया को पारी और 132 रनों से हराया. इस मैच में भारत की जीत का पूरा क्रेडिट गेंदबाजों को जाता है. ऑस्ट्रेलियाई टीम पहली पारी में 177 रन और दूसरी पारी में महज 91 रनों के स्कोर पर ऑल आउट हुई. रवींद्र जडेजा ने पहली पारी में 5 विकेट लेकर ऑस्ट्रेलिया की कमर तोड़ दी थी. इसमें रविचंद्रन अश्विन का भी अहम योगदान रहा. उन्होंने 3 विकेट झटके. दूसरी पारी में अश्विन ने 5 विकेट लिए. शमी-जडेजा ने 2-2 विकेट लिए.

दिल्ली टेस्ट :

दिल्ली टेस्ट में भारत की जीत के पीछे मोहम्मद शमी, जडेजा और अश्विन की अहम भूमिका रही. ऑस्ट्रेलियाई टीम पहली पारी में 263 रन बनाकर ऑल आउट हुई. इस दौरान शमी ने 4 विकेट लिए और अश्विन-जडेजा को 3-3 विकेट मिले. भारत ने पहली पारी में 262 रन बनाए. अक्षर पटेल ने टीम के लिए 74 रनों का योगदान रहा. इस जीत में उनका अहम योगदान रहा. ऑस्ट्रेलियाई टीम दूसरी पारी में 113 रन बनाकर ऑल आउट हुई. जडेजा ने 7 विकेट लेकर कंगारू टीम के पसीने छुड़ा दिए. भारतीय टीम ने दूसरी पारी में 118 रन बनाकर 6 विकेट से मैच जीत लिया.

अपडेट जारी है…

यह भी पढ़ें : IND vs AUS: अहमदाबाद टेस्ट के बाद नहीं होगी बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी, अब एशेज की तर्ज पर खेली जाएगी सीरीज



Source link

Leave a Comment