brbreakingnews.com
Estimated worth
• $ 182,69 •

India Beat Australia For The Fourth Time In The Border Gavaskar Trophy IND Vs AUS Here Know The Stats And Records


Border-Gavaskar Trophy Stats: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच अहमदाबाद टेस्ट ड्रॉ पर खत्म हुआ, लेकिन रोहित शर्मा की कप्तानी वाली टीम इंडिया ने 2-1 से बॉर्डर-गावस्कर अपने नाम कर लिया. दरअसल, भारतीय टीम ने लगातार चौथी बार बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में ऑस्ट्रेलिया को हराया है. जबकि बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के इतिहास में ऑस्ट्रेलियाई टीम कभी ऐसा नहीं कर पाई. बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी की शुरूआत साल 1996-97 में हुई थी. पहली बार बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी साल 1996-97 में खेला गया था.

भारतीय टीम ने अपने नाम किया रिकार्ड

बहरहाल, बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में भारतीय टीम ने लगातार चौथी बार ऑस्ट्रेलिया को हराया है. भारतीय टीम ने बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2016-17 में ऑस्ट्रेलिया को 2-1 से हराया. जबकि टीम इंडिया ने बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2018-19 में कंगारूओं को एक बार फिर 2-1 से हरा दिया. इसके बाद बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में दोनों टीमें साल 2020-21 में आमने-सामने हुई. इस बार फिर टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया को शिकस्त दी. इस बार भारतीय टीम ने फिर 2-1 से जीत दर्ज की. वहीं, बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2023 में भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 2-1 से हराया.

बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में कब क्या हुआ?

बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 1996-97 – भारत 1-0 से जीता
बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 1997-98 – भारत 2-1 से जीता
बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 1999-00 – ऑस्ट्रेलिया 3-2 से जीता
बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2000-01 – भारत 2-1 से जीता
बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2003-04 – 1-1 से ड्रॉ रहा
बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2004-05 – ऑस्ट्रेलिया 2-1 से जीता
बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2007-08- ऑस्ट्रेलिया 2-1 से जीता
बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2008-09 – भारत 2-0 से जीता
बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2010-11 – भारत 2-0 से जीता
बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2011-12 – ऑस्ट्रेलिया 4-0 से जीता
बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2012-13 – भारत 4-0 से जीता
बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2014-15 – ऑस्ट्रेलिया 2-0 से जीता
बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2016-17 – भारत 2-1 से जीता
बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2018-19 – भारत 2-1 से जीता
बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2020-21 – भारत 2-1 से जीता
बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2023 – भारत 2-1 से जीता

टीम इंडिया ने 2-1 से अपने नाम किया सीरीज

बताते चलें कि भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच अहमदाबाद टेस्ट ड्रॉ हो गया है. इस तरह टीम इंडिया ने बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2-1 से अपने नाम कर लिया. ऑस्ट्रेलिया ने अपनी दूसरी पारी में 2 विकेट पर 175 रन बनाए. जिसके बाद दोनों टीमों के कप्तान तय समय से पहले मैच खत्म करने पर सहमत हो गए. ऑस्ट्रेलिया के लिए दूसरी पारी में ओपनर ट्रेविस हेड ने सबसे ज्यादा 90 रन बनाए. इसके अलावा मार्नस लभुशेन 63 रन बनाकर नाबाद लौटे. जबकि स्टीव स्मिथ ने 10 रन बनाए. वहीं, भारत के लिए रवीन्द्र जडेजा और अक्षर पटेल को 1-1 कामयाबी मिली.

ये भी पढ़ें-

IND vs AUS: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज में जीत पर रोहित की प्रतिक्रिया, बताया क्यों मायने नहीं रखते रिकॉर्ड



Source link

Leave a Comment