brbreakingnews.com
Estimated worth
• $ 182,69 •

IND vs AUS 3rd Test Live: टीम इंडिया के लिए बेहद अहम है इंदौर टेस्ट, प्लेइंग 11 में बदलाव संभव



<p style="text-align: justify;">भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच आज से चार टेस्ट मैचों की सीरीज का तीसरा मुकाबला इंदौर में खेले जाना है. टीम इंडिया शुरुआती दो टेस्ट जीतकर सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त बना चुकी है. लेकिन यह मुकाबला भी दोनों टीमों के लिए काफी अहम है. अगर इंडिया इस मैच को जीतने में कामयाब रहती है तो वो ना सिर्फ आईसीसी टेस्ट रैंकिंग में नंबर वन बन सकती है बल्कि आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में भी उसकी जगह पक्की हो जाएगी. वहीं ऑस्ट्रेलिया अगर फाइनल की रेस में पीछे नहीं रहना चाहती है तो उसे बाकी बचे दोनों मुकाबलों में से एक में जीत जरूर दर्ज करनी होगी.&nbsp;</p>
<p style="text-align: justify;">पहले दो टेस्ट में जीत के बावजूद टीम इंडिया की बल्लेबाजी सवालों के घेरे में है. रोहित शर्मा को छोड़कर टॉप ऑर्डर और मिडिल ऑर्डर का कोई भी बल्लेबाज फॉर्म में दिखाई नहीं दे रहा है. सबसे ज्यादा सवाल केएल राहुल को लेकर हैं. इस बात की संभावना अधिक है कि तीसरे टेस्ट में केएल राहुल के स्थान शुभमन गिल को मौका दिया जाए. गिल हाल ही में लिमिटिड ओवर्स फॉर्मेट में उम्दा प्रदर्शन कर चुके हैं. स्पिनर्स को खेलने की काबिलियत भी गिल की दावेदारी को मजबूत कर रही है.</p>
<p style="text-align: justify;">गेंदबाजी का जिम्मा एक बार फिर से अश्विन, जडेजा और अक्षर की तिगड़ी के पास ही रहने की संभावना है. इन तीनों ने अभी तक खेले गए दोनों मुकाबलों में गेंद से तो कमाल किया ही है बल्कि बल्ले से भी जमकर रन बनाए हैं. इन तीनों के योगदान की वजह से ही इंडियन टीम शुरुआती दोनों मैचों में जीत दर्ज करने में कामयाब रही है.</p>
<p style="text-align: justify;">स्पिनर्स के लिए मददगार पिच पर भी टीम इंडिया के दोनों तेज गेंदबाजों मोहम्मद सिराज और मोहम्मद शमी ने अच्छा प्रदर्शन किया है. कोटला में तो शमी पहली पारी में चार विकेट लेने में भी कामयाब रहे थे. हालांकि तीसरे टेस्ट में शमी को आराम दिया जा सकता है और उनके स्थान पर उमेश यादव को मौका मिल सकता है.</p>



Source link

Leave a Comment