brbreakingnews.com
Estimated worth
• $ 182,69 •

Ind Vs Aus Ravindra Jadeja’s No-Ball Woes Cause Trouble Resone For India In Indore Test


Border-Gavaskar Trophy: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच में खेली जा रही बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2023 का तीसरा टेस्ट मैच मुकाबला इस समय इंदौर के होल्कर स्टेडियम में खेल जा रहा है. इस मैच में भारतीय टीम जहां पहले दिन ही 109 रन बनाकर सिमट गई. वही गेंदबाजी के दौरान रवींद्र जडेजा की मार्नश लाबुशेन को लेकर की गईं गलतियां अब टीम पर बारी पड़ती हुई दिखाई दे रही हैं.

तीसरे टेस्ट मैच में भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतने के बाद पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. इसके बाद 27 के स्कोर पर टीम इंडिया को पहला झटका कप्तान रोहित के रूप में ही लगा. यहां से ऑस्ट्रेलियाई स्पिन गेंदबाजों ने गेंद को इस तरह से घुमाया कि भारतीय बल्लेबाजों उसका भारतीय बल्लेबाजों के पास जवाब नहीं था.

109 के स्कोर पर जब भारतीय टीम की पहली पारी सिमटी तो सभी को उम्मीद थी कि टीम इंडिया के स्पिन गेंदबाज भी कुछ ऐसा ही प्रदर्शन दिखाने में कामयाब होंगे. 12 के स्कोर पर कंगारू टीम ने भी अपना पहला विकेट ट्रेविस हेड के रूप में गंवा दिया. इसके बाद जडेजा ने मार्नश लाबुशेन को भी शून्य के स्कोर पर ही बोल्ड कर दिया लेकिन गेंद नो-बॉल होने की वजह से मार्नश बच गए.

इसके बाद जडेजा ने उस्मान ख्वाजा के खिलाफ 2 डीआरएस खराब कर दिए. जिससे जब अश्विन की गेंद पर मार्नश लाबुशेन साफ आउट थे तो कप्तान रोहित उस समय डीआरएस लेने का फैसला नहीं कर सके. यहां से मार्नश लाबुशेन ने उस्मान ख्वाजा के साथ मिलकर दूसरे विकेट के लिए 96 रनों की अहम साझेदारी करने के साथ टीम को मजबूत स्थिति में पहुंचाने का काम किया.

जडेजा ने ही दिलाया मार्नश का विकेट

दिन के आखिरी सत्र के दौरान जब ऐसा लग रहा था कि उस्मान ख्वाजा और मार्नश लाबुशेन की जोड़ी पूरी तरह से पिच पर जम चुकी है उस समय रवींद्र जडेजा ने मार्नश लाबुशेन को 31 के निजी स्कोर पर बोल्ड आउट करने के साथ ऑस्ट्रेलियाई टीम को 108 के स्कोर पर दूसरा झटका देने का काम किया.

 

यह भी पढ़े…

IND vs AUS: रवींद्र जडेजा ने इंदौर टेस्ट में रचा इतिहास, कपिल देव के बाद यह करिश्मा करने वाले दूसरे भारतीय



Source link

Leave a Comment