brbreakingnews.com
Estimated worth
• $ 182,69 •

Ind Vs Aus ODI Series Shreyas Iyer Ruled Out Of Australia ODI Series Informs India Fielding Coach T. Dilip


India vs Australia: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच में 4 मैचों की बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के खत्म होने के बाद अब दोनों ही टीमें 3 मैचों की वनडे सीरीज खेलने मैदान पर उतरेंगी, जिसका पहला मुकाबला 17 मार्च को मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जाएगा. इस वनडे सीरीज में भारतीय टीम का हिस्सा श्रेयस अय्यर पीठ की चोट के कारण टीम से बाहर हो गए हैं, जिसकी पुष्टि टीम इंडिया के फील्डिंग कोच टी. दिलीप ने अपने बयान के जरिए की.

भारतीय टीम के फील्डिंग कोच टी. दिलीप ने अपने बयान में कहा कि चोटिल होना खेल का एक हिस्सा है, हमारे पास सबसे अच्छी चिकित्सा सुविधाएं मौजूद हैं और हम लगातार राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी के संपर्क में हैं. श्रेयस अय्यर फिलहाल इस सीरीज से बाहर हो चुके हैं.

श्रेयस अय्यर को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अहमदाबाद टेस्ट मैच के दौरान लोअर-बैक में दर्द की शिकायत होने के बाद उन्हें मेडिकल टीम द्वारा स्कैन के लिए लेकर जाया गया था. इसके बाद वह भारतीय टीम की इस मैच में पहली पारी के दौरान बल्लेबाजी के लिए मैदान पर भी नहीं उतरे थे. टेस्ट सीरीज के पहले मुकाबले में भी श्रेयस इसी दिक्कत की वजह से टीम का हिस्सा नहीं बन पाए थे.

आईपीएल के आगामी सीजन में भी खेलने पर संशय

अय्यर की इस चोट को लेकर ऐसी भी खबरें सामने आ रही हैं कि वह आगामी इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2023 के सीजन के शुरुआती हाफ में शायद मैदान पर खेलते हुए ना दिख पाएं. ऐसे में यह कोलकाता नाइट राइडर्स टीम के लिए एक बड़ा झटका माना जा सकता है क्योंकि उन्हें सीजन के शुरू होने से पहले टीम के नए कप्तान का भी ऐलान करना होगा. वहीं ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज में श्रेयस अय्यर की जगह पर भारतीय बोर्ड ने किसी रिप्लेसमेंट खिलाड़ी के नाम का ऐलान नहीं किया है.

 

यह भी पढ़ें – AFG vs PAK: अफगानिस्तान के खिलाफ कप्तानी करने को उत्सुक हैं शादाब खान, जानिए कैप्टन बनने के बाद क्या कहा?



Source link

Leave a Comment