brbreakingnews.com
Estimated worth
• $ 182,69 •

Ind Vs Aus Best Bowling Figures Against India In ODI Power Play Mitchell Starc At Number 4


India vs Australia, 2nd ODI: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच में इस समय 3 मैचों की वनडे सीरीज का दूसरा मुकाबला विशाखापट्टनम के मैदान पर खेला जा रहा है. इस मुकाबले में ऑस्ट्रेलियाई टीम ने टॉस जीतने के बाद पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया और कंगारू टीम के गेंदबाजों ने 10 ओवर खत्म होने से पहले ही आधी भारतीय टीम को पवेलियन भेज दिया था. इसमें मिचेल स्टार्क की गेंदबाजी का कहर देखने को मिला, जिन्होंने अकेले भारतीय टीम के 4 अहम विकेट अपने नाम किए.

मिचेल स्टार्क ने शुरुआती 10 ओवरों में अकेले 5 ओवरों की गेंदबाजी के दौरान 28 रन देने के साथ 4 विकेट हासिल किए, जिसमें शुभमन गिल, कप्तान रोहित शर्मा, सूर्यकुमार यादव और केएल राहुल का विकेट शामिल था. स्टार्क इसी के साथ भारत के खिलाफ पावर प्ले के दौरान इस तरह की गेंदबाजी करने के मामले में चौथे स्थान पर आ गए हैं.

मिचेल स्टार्क से पहले न्यूजीलैंड के पूर्व तेज गेंदबाज शेन बांड ने एक वनडे मुकाबले में भारत के खिलाफ शुरुआती 10 ओवरों में सिर्फ 11 रन देकर 4 विकेट हासिल किए थे, वहीं मिचेल जॉनसन ने भी कुछ ऐसा ही कारनामा किया था.  इसके अलावा पाकिस्तान के बाएं हाथ के तेज गेंदबाज जुनैद खान ने 12 रन देकर 4 विकेट हासिल किए थे.

मिचेल स्टार्क ने पिछले मुकाबले में भी दिखाई थी शानदार गेंदबाजी

पहले वनडे मैच में भी मिचेल स्टार्क ने शानदार गेंदबाजी दिखाते हुए 3 विकेट अपने नाम किए थे. इस मैच में भी उन्होंने सूर्यकुमार यादव को पहले उनकी पारी की पहली ही गेंद पर पवेलियन भेज दिया था. मैच को लेकर बात की जाए तो भारतीय टीम ने 71 के स्कोर तक अपने 6 विकेट गंवा दिए थे, जिसमें विराट कोहली भी 31 रनों की पारी खेलने के बाद नाथन एलिस की गेंद पर LBW आउट होकर पवेलियन लौट गए थे. इस मैच में भारतीय टीम ने अपनी प्लेइंग इलेवन में 2 बदलाव किए हैं, जिसमें कप्तान रोहित शर्मा के साथ अक्षर पटेल की भी टीम में वापसी देखने को मिली है.

यह भी पढ़ें…

VIDEO: रोहित शर्मा ने फैन को गुलाब देकर शादी के लिए किया प्रपोज, वायरल हुआ एयरपोर्ट का वीडियो



Source link

Leave a Comment